टिकटॉक स्टार Minahil Malik कौन हैं? गूगल पर जमकर ट्रेंड हो रहा है MMS, देखें VIDEO

मिनाहिल मलिक का वीडियो एक युवक के साथ है। वीडियो में कुछ इंटिमेट मोमेंट्स हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

0
280

टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक (minahil malik) मुश्किलों में घिर गई हैं। आप सोच रहे होंगे कि कौन हैं ये मिनाहिल मलिक। दरअसल ये एक पाकिस्तान टिकटॉक स्टार हैं। अब मिनाहिल का एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल ही नहीं बल्कि गूगल पर ट्रेंड भी कर रहा है। मिनाहिल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। वो पाकिस्तान में अपने टिकटॉक कंटेंट के लिए फेमस हैं और सोशल मीडिया पर काफी लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं।

हालांकि, अब टिकटॉक स्टार ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दे दिया है लेकिन उससे पहले जानते हैं कि आखिर मिनाहिल मलिक के वायरल वीडियो में क्या है। मिनाहिल मलिक का वीडियो एक युवक के साथ है। वीडियो में कुछ इंटिमेट मोमेंट्स हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: ‘बाबा बालकनाथ’ का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल, एक्शन में आई राजस्थान पुलिस, देखें VIDEO 

वीडियो पर मिनाहिल मलिक का कहना है ‘यह नकली है।’ वीडियो लीक होने के एक दिन बाद मिनाहिल मलिक ने अपना स्टेटमेंट जारी कर दावा किया है यह फेक है, वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने इस मामले को लेकर एफआईए में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें: Google पर क्यों देखा जा रहा है Riya Barde का Viral Video

उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- ‘अस्सलाम वालेकुम, मैं मिनाहिल मलिक हूं। आज, मैं इंटरनेट पर प्रसारित कुछ वायरल वीडियो के बारे में सभी को संबोधित करना चाहती हूं। ये वीडियो पूरी तरह से फेक हैं। मैंने पहले ही उस इंसान के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है। अब उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

मिनाहिल मलिक ने कहा कि इसके बाद से मेरा परिवार और मैं बहुत मुश्किल समय से गुजर रहे हैं और हम इस स्थिति के कारण बहुत तनाव में हैं। ऐसा वो ही इंसान कर सकता है जिसके घर में मां-बहन नहीं होते। ऐसे इंसान को किसी की इज्जत का कोई ख्याल नहीं रहता। उन्होंने लोगों से इस कठिन वक्त में सपोर्ट की भी अपील की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sourabh Mehta (@money_bindaas)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।