सोशल मीडिया से: कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा को भैंसों के साथ दौड़ते हुए लोगों ने क्या देखा कि उनको रातोंरात स्टार बना डाला। दरअसल, श्रीनिवास गौड़ा पिछले दिनों भैंसा दौड़ में रिकॉर्ड बनाया था। 28 साल के गौड़ा ने पारंपरिक खेल कंबाला में 142.5 मीटर की दूरी 13.62 सेकंड में पूरी की थी। इसका मतलब हुआ कि उसने 100 मीटर की दूरी सिर्फ और सिर्फ 9.55 सेकंड में पूरी की। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। गौड़ा का ये हुनर देखकर अब उनकी तुलना दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट से की जा रही है।
उसैन बोल्ट से भी तेज तोड़ने का दावा करने वाले श्रीनिवास गौड़ा के टैलेंट का टेस्ट जल्द होने वाला है। खेल मंत्रालय के आदेश पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोच उनके दौड़ने की क्षमता की जांच करेंगे। श्रीनिवास गौड़ा अगर दौड़ में अच्छा प्रदर्शन करते हैं न सिर्फ उनके लिए बल्कि भारत के लिए भी एक गर्व की बात होगी। अगर बात आगे बढ़ी और वे सच में काबिल निकले तो गौड़ा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
दक्षिण कन्नड़ जिले के मूदाबिदरी के रहने वाले 28 वर्षीय श्रीनिवास गौड़ा ने इस पारंपरिक खेल के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इस खेल को कंबाला रेस भी कहा जाता है। अब गौड़ा की तुलना दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट से की जा रही है। बोल्ट के नाम 100 मीटर रेस में 9.58 सेकेंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
जैसे ही गौड़ा ने 13.62 सेकंड में 142.50 मीटर दौड़ पूरी की तो लोगों ने गणना शुरू की कि 100 मीटर में उनकी गति क्या रही होगी। जब इस बात का आंकलन किया गया तो पता चला कि गौड़ा ने 100 मीटर की दूरी महज 9.55 सेकेंड में पूरी की, जो उसेन बोल्ट के रिकॉर्ड टाइमिंग से .03 सेकेंड कम है। बोल्ट के नाम 100 मीटर रेस में 9.58 सेकेंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
हालांकि गौड़ा के रिकॉर्ड की तुलना सीधे तौर पर बोल्ट से नहीं की जा सकती है, क्योंकि श्रीनिवास भैंसों के जोड़े के साथ कीचड़ में दौड़ रहे थे। इस दौरान रफ्तार कुछ अलग हो जाती है। बोल्ट से तुलना के बिना भी गौड़ा का यह कमाल अपने आप में उल्लेखनीय है।