रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों के साथ मॉब लिंचिंग, अब मिली जान से मारने की धमकी, देखें क्या लिखा?

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 और दूसरे चरण 13 सीटों पर वोटिंग के साथ ही राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतदान पूरा हो गया हैं.

479

लोकसभा चुनाव के बीच रविंद्र भाटी (Ravindra Singh Bhati ) की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया में अफवाहें फैलाई जा रही हैं। जिस पर बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है। दरअसल, रविंद्र भाटी ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर पोस्ट कर लिखा कि प्रशासन से आग्रह है माहौल बिगाड़ने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें। वहीं अब सोशल मीडिया पर भाटी को जान से मारने की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा कपूरीसर नाम की आईडी से धमकियां दी गईं।

दरअसल, बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी समर्थकों के साथ मारपीट और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बालोतरा एसपी कार्यालय के बाहर दोपहर 1.30 बजे धरने पर बैठ गए थे। उनकी मांग है कि कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की जाए।

दोपहर 1.20 बजे भाटी एसपी कार्यालय पहुंचे। वे एसपी ऑफिस के पास आए थे। वहीं बालोतरा एसपी कार्यालय के आगे सैकड़ों की संख्या में आरएसी और पुलिस बल भी तैनात है।

क्या आरोप लगाए भाटी ने

  • कल मैं कंट्रोल रूम में ही था। कई जगह घटनाएं हुईं। मैंने इन्हें बूथ नंबर और लोकेशन के साथ सभी चीजें उपलब्ध कराईं, मगर तीन -तीन घंटे तक कोई जाब्ता नहीं पहुंचा। कई अप्रिय घटनाएं हुईं। कई अप्रवासी वोटर बाहर से आ रहे थे उनकी गाड़ियों को रुकवाया गया। उनके साथ गलत व्यवहार किया गया। जहां शांतिपूर्ण तरीके से सब कुछ हो सकता था, वहां अप्रिय घटनाएं हुईं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
  • बायतु में कई घटनाएं, कई युवाओं के साथ मारपीट की गई। 100-200 लोगों द्वारा मॉब लिंचिंग जैसा करना, जान माल का खतरा हो सकता है। थार में ऐसा कभी देखा नहीं गया कि कभी कोई ऐसी अप्रिय घटना हुई हो।
  • बालोतरा जिले में बायतु विधानसभा आता है। बायतु में सबसे ज्यादा संवेदनशील बूथ हैं। मैंने बायतु के जिन बूथ की प्रशासन को लिस्ट दी थी, वहां फोर्स लगाने की बजाय शिव और जैसलमेर में फोर्स लगा दी और वहां पोलिंग कम कराने का प्रयास किया। सबसे ज्यादा जरूरत यहां पर थी। यहां फोर्स नहीं तो यहां ये सब हुआ। कल 100 से ज्यादा बूथों पर फर्जी पोलिंग हुई। बूथ कैप्चरिंग के प्रयास हुए।

  • अभी तक 100 से ज्यादा लोगों को डिटेन किया है। 400 गाड़ियों को सीज किया है। कई एफआईआर हमने दे दी है, लेकिन दर्ज नहीं की है। अगर मांग पूरी नहीं होती हैं तो धरना जारी रहेगा।
  • चुनाव को पूरे तरीके से प्रभावित करने की कोशिश की गई है। चुनाव को अलग दिशा देने की कोशिश की। विकास के मुद्दों से हटाकर जातिवाद पर चुनाव लेकर आए। मगर बाड़मेर की जनता ने सौहार्द के साथ चुनाव को आगे बढ़ाया।
  • हार के डर से पॉलिटिकल पार्टी और नेता षडयंत्र करने में जुटे हैं। मगर कल वोट की चोट जनता दे चुकी है। 4 तारीख को पेटी खुलते ही पूरा जवाब मिल जाएगा।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 और दूसरे चरण 13 सीटों पर वोटिंग के साथ ही राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतदान पूरा हो गया हैं।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।