राजस्थान: बीजेपी लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हैं वहीं पीएम मोदी के मोबाइल ऐप (Namo) नमो ने जनता से ऐसा सवाल पूछ लिया कि बीजेपी सांसदों की नींद उड़ गई। दरअसल, पीएम मोदी ने नमो ऐप के जरिए एक सर्वे लॉन्च किया।
जिसमें जनता सरकार को सीधे तौर से अपने मुद्दे बता सकती थी। बस इसी को लेकर पीएम मोदी ने लोगों से उनके संसदीय क्षेत्रों के तीन सबसे प्रमुख नेताओं की जानकारी मांगी है। सर्वे में पूछे गए कई सवालों में जब पॉपुलर सांसद का नाम पूछा गया है तो संभव है कि अब बीजेपी के 268 सांसद इस सवाल को लेकर चिंतित हुए होंगे। जनता किसका नाम सुझाव में देगी।
आपको बता दें, टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार ‘पीपुल्स पल्स’ सर्वे के जरिए बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम इसी तरह से शॉर्ट लिस्ट किए जाएंगे। अब देखना है कि जनता किस सांसद का नाम लेती है और किस सांसद की पोल पट्टी खुलती हैं।
गौरतलब है कि नमो ऐप पर सर्वे लॉन्च होने के बाद प्रधानमंत्री ने एक वीडियो अपलोड कर लोगों से कर इस सर्वे में हिस्सा लेने को कहा था। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘विभिन्न मुद्दों पर मुझे आपका डायरेक्ट (सीधा) फीडबैक चाहिए… नरेंद्र मोदी ऐप पर इस सर्वे में शामिल हों।’ ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्होंने कहा, ‘आपका फीडबैक मायने रखता है। विभिन्न मुद्दों पर आपका फीडबैक हमें महत्वपूर्ण फैसले लेने में मदद करेगा। क्या आप इस सर्वे में शामिल होंगे, साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने के लिए कहेंगे।’
I want your direct feedback on various issues…take part in the survey on the ‘Narendra Modi Mobile App.’ pic.twitter.com/hdshOPnOEY
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2019
कैसे सवाल पूछे गए-
सर्वेक्षण में लोगों से उनके राज्य, संसदीय क्षेत्र, सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं, किसानों की समृद्धि, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, स्वच्छ भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, ढांचागत सुविधाएं, रोजगार और ग्रामीण विद्युतीकरण जैसे क्षेत्रों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में पूछा जा रहा है।
क्या होगा इस सर्वे का फायदा-
पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को कांग्रेस से बेहद कम वोटों से मात मिली है। इसे लेकर बीजेपी ने अपना एक प्लान बनाया है। ऐसे राज्यों पर ज्यादा फोकस है, जो बेहद करीब की लड़ाई हारे हैं, जैसे राजस्थान और मध्यप्रदेश। इसलिए सरकार अब लोकसभा चुनावों में कोई रिस्क नहीं लेना नहीं चाहती।
ये भी पढ़ें:
– केजरीवाल को मिली धमकी, अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो
– Apna Time Aayega: बेहद शानदार है रणवीर सिंह का ये रैप गाना, देखें Video
– कुंभ मेले में लगी भीषण आग, दर्जनभर टेंट जलकर खाक, देखें तस्वीरें
– मकर संक्रांति कल, जानिए किन राशि वालों की चमकेगी किस्मत
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं