मीडिया गाजियाबाद की निशा शर्मा को भूल गया..इसलिए बनाया सीमा हैदर को हीरो !

0
996

seema haider And Nisha sharma: जिस तरह पाकिस्तानी सीमा हैदर को भारतीय मीडिया ने प्रेम की देवी बना दिया हैं, ठीक उसी तरह निशा शर्मा को भी मीडिया ने रातों-रात पूरे भारत में हीरो बना दिया था। जिसने दहेज लोभी पति को दरवाजे से वापस लौटा दिया था। हर चैनल पर मेहंदी लगाकर चुनरी ओढ़ कर निशा शर्मा इंटरव्यू देती थी उसके दरवाजे पर मीडिया के सैकड़ों ओ बी वैन खड़े रहते थे।

इस केस में जिस लड़के से निशा शर्मा की शादी तय हुई थी उसके और उसके पूरे परिवार की जिंदगी बर्बाद हो गई, लड़के की नौकरी छूट गयी, 1 साल जेल में रहा फिर 8 साल वह कोर्ट कचहरी के धक्के खाता रहा, लड़के की माँ सरकारी नौकरी में थी वह भी जेल जाने से सस्पेंड हो गई और लड़के के पिता की हार्ट अटैक से निधन हो गया। दरअसल निशा शर्मा ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए यह पूरा ड्रामा रचा था।

नहीं हुई कोई कानूनी कार्रवाई:
कोर्ट ने भी अपने आदेश में यही कहा कि, निशा शर्मा ने जान-बूझकर यह नौटंकी की थी लेकिन, कोर्ट ने यह भी कहा कि वह मजबूर है कि, वह निशा शर्मा के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकते और उन्होंने उस लड़के के पूरे परिवार को बाइज्जत बरी कर दिया। लेकिन, सोचिए दिल्ली से गाजियाबाद जाकर 8 साल तक मुकदमा लड़ना, अपने पिता का दाह संस्कार करना उस लड़के के लिए कितना मुश्किल रहा होगा?

मीडिया ने बनाया हीरो:

खैर निशा शर्मा को कुदरत ने ही सजा दी, उसकी सगी भाभी मनीषा शर्मा ने अपने पूरे ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस किया और उस केस में अब निशा शर्मा और उसका पूरा परिवार जेल में है। कुदरत ने उस लड़के को न्याय तो दिया लेकिन पूरे 13 साल के बाद। इसलिए, यदि भारतीय मीडिया किसी को हीरो की तरह पेश करे तब आप इमोशनल मत बनिए बल्कि शांति रखिए, क्योंकि हमारी मीडिया कई बार नकारात्मक लोगों को ही हीरो बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक देती है।

क्या है सीमा हैदर मामला?
सीमा हैदर पाकिस्तानी महिला है। सीमा के मुताबिक, वह ऑनलाइन पबजी के माध्यम से भारत में रह रहे युवक सचिन से मिली। फिर पाकिस्तान से दुबई और नेपाल होते हुए भारत अपने चार बच्चों के साथ पहुंची। मोहब्बत के लिए सरहद पार कर पाकिस्तान से हिंदुस्तान आई सीमा ने मीडिया की खूब सुर्खियां बटोरीं।

सचिन और सीमा की प्रेम कहानी के चर्चे भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी खूब हुए। आसपास ही नहीं, दूर दराज से लोग इस पाकिस्तानी बहू से मिलने और देखने उमड़ पड़े और इसके लिए पूरी तरह से भारतीय मीडिया जिम्मेदार है।

सीमा हैदर पर जांच एजेंसियों की नजर-
बताया जा रहा है कि सीमा हैदर 5वीं पास है। ऐसे में कैसे सीमा सरहद पार कर गईं? सीमा ने 4-4 मोबाइल फोन क्यों रखे थे? 6 पासपोर्ट रखने की आखिर क्या जरूरत थी? और नेपाल के रास्ते भारत की सरहद में आकर 2 महीने तक नोएडा में भी रहीं. इस दौरान जांच एजेंसियों को कैसे भनक नहीं लगी? ऐसे कई सवाल हैं जो इस लव स्टोरी से इतर सीमा को शक के दायरे में खड़ा करते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।