KFC के चिकन में निकला इंसान का दिमाग! यकीन न होतो देखें ये तस्वीर

576

केएफसी में चिकन खाने वालों के लिए यह एक हैरान करने वाला मामला है। दरअसल सोशल मीडिया में पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। यहां एक महिला के चिकन में ‘ब्रेन’ (दिमाग) मिला है। सारा पालमेर नाम की इस महिला ने अपने डिनर की एक फोटो फेसबुक पर शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा कि उनके खाने में दिमाक को परोसा गया है।

सारा ने अपने खाने की यह फोटो शुक्रवार को केएफसी के फेसबुक पेज पर पोस्ट की थी जिसके बाद यह वायरल हो गई और करीब 22 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया और एक हजार लोगों ने इसे शेयर किया।

हालांकि ज्यादातर कस्टमर्स का कहना है कि ब्रेन का साइज बड़ा होता है इसलिए यह किडनी हो सकती है और यही बात खुद KFC ने भी कही है। द सन के मुताबिक 26 साल की सारा और उनके दोस्तों ने सिडनी में केएफसी से खाना ऑर्डर किया था। लेकिन जब उन्होंने अपने घर पर बॉक्स खोला तो हैरान रह गए।

जिसके बाद सारा ने फेसबुक पर लिखा..हैलो केएफसी, मैं आपके चिकन की फैन हूं, हमें गलत मत समझिए लेकिन हमने आज जो चिकन ऑर्डर किया उसमें हमें ब्रेन की तरह दिखने वाला मैटेरियल मिला जो बहुत भयानक था।सारा ने लिखा, आप सोच सकते हैं कि किसी के खाने में अगर ब्रेन निकले तो उसका क्या हाल होगा। आशा है कि इससे मुझे बहुत नुकसान नहीं होगा लेकिन केएफसी के साथ मेरे रिश्तों पर जरूर असर पड़ेगा।

सारा के इस फेसबुक पोस्ट के जवाब में केएफसी की कस्टमर सर्विस ने दावा किया, ‘हाय सारा, मेसेज करने के लिए धन्यवाद। जो टुकड़ा आपने पोस्ट किया है वह ब्रेन नहीं है बल्कि किडनी है। क्या आप हमें सीधे संदेश भेज सकती हैं और खाने की डिलीवरी का समय बता सकती हैं।’