ये लेडी सिंघम रेप आरोपी को सउदी अरब से पकड़ लाई, अब होगा न्याय, जानिए क्या है मामला

0
1049

सोशल मीडिया से: साल 2017 में केरल के कोल्लम में एक 13 साल की बच्ची के साथ बलात्कार कर आरोपी सउदी अरब भाग गया था। अब दो साल बाद केरल पुलिस आरोपी को भारत ले आयी है। हालांकि पीड़िता ने इस घटना के बात खुद को फांसी लगा ली थी और बच्ची को इंसाफ ना दिला पाने के गम में पीड़िता के चाचा ने भी फांसी लगा ली थी।

अब ये मामला केरल की IPS ऑफिसर मेरिन जोसेफ के कारण सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, मेरिन जोसेफ ने पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए इस केस की नए सिरे से जांच शुरू की। पीड़िता की मौत के बावजूद IPS ऑफिसर ने मासूम बच्ची को न्याय दिलाने की ठान ली। मेरिन ने इस मामले को बेहद संजीदगी से लेते हुए हर पहलू की  जांच करते हुए आरोपी को सउदी अरब तक पकड़ने चली गई।

मीडिया में मामला आने के बाद IPS मेरिन जोसेफ ने कहा कि ‘केरल पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया। इसके बाद रियाद के ‘राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो’ को एक अनुरोध पत्र भेजा गया। इसी के आधार पर बाद टाइल वर्कर के तौर पर काम करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

कौन है आरोपी-
आरोपी का नाम सुनील कुमार भद्रन बताया गया है। 2 साल पहले जब आरोपी छुट्टियां मनाने केरल आया था, तो उस वक्त उसने ये घिनौनी हरकत की थी। आरोपी सुनील ने पहले बच्ची के चाचा से दोस्ती की फिर इस घटना को अंजाम दिया।

क्या हुआ इस केस में पहले
पीड़िता का परिवार इतना सक्षम नहीं था कि बच्ची को न्याय दिला सके। इसलिए पीड़िता को ‘गवर्मेंट केयर सेंटर’ भेज दिया गया, जहां कुछ समय बाद बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद गैर सरकारी संगठन ‘चाइल्डलाइन’की सूचना पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), पॉक्सो अधिनियम और अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। जब से अबतक ये मामला यूं ही चल रहा था।

खैर, 2 साल के लंबे वक्त के साथ पीड़िता के परिवार को न्याय मिला। इस केस से हर अधिकारी को सीखना चाहिए कि वह भी ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी समझे तो समाज सुरक्षित महसूस करेगा। मेरिन जोसेफ देश के उन पुलिस अधिकारियों के लिए सीख हैं जो इस तरह के गंभीर मामलों को संजीदगी से नहीं लेते।

मेरिन जोसेफ के इस प्रयास के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें लेडी सिंघम की उपाधि दे रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि हर पुलिस इस तरह से गंभीर होकर अपना काम करेगी तो समाज से अपराध नाम की चीच खत्म हो सकती है।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं