PM मोदी ने जिस गुफा में लगाया था ध्यान, उसका है एक दिन का किराया इतना…

3489
23375

शनिवार को उत्तराखंड के केदारनाथ के दर्शन करने आए पीएम मोदी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिसमें से उनकी केदार गुफा में ध्यान लगाते तस्वीर खूब वायरल हुई। ये ही नहीं इस तस्वीर पर कई मीम्स भी बनाए गए। केदार गुफा में जहां पीएम ने ध्यान लगाया था उस गुफा से जुड़ी अब कई जानकारियां सामने आयी हैं।

बताया जा रहा इस गुफा का एक दिन का किराया 990 रुपये है। इस गुफा में कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इस गुफा में बिजली, पीने का पानी और वॉशरूम जैसी चीजें उपलब्ध हैं। यह गुफा पत्थरों से बनाई गई है और लकड़ी का दरवाजा भी है।

निगम की ओर से पर्यटकों को ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर और दिन में दो समय चाय की व्यवस्था भी है। वहीं, अटैंडेंट से बात करने के लिए गुफा में कॉल बैल भी लगाई गई है। पिछले साल केदारनाथ में निर्मित ध्यान लगाने के लिए गुफा को लोकप्रिय बनाने की रणनीति के तहत गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) द्वारा कीमतों में कमी की गई है।जीएमवीएन के अधिकारियों ने बताया कि इस गुफा का निर्माण पीएम मोदी द्वारा इलाके में ध्यान के लिए गुफा बनाए जाने के सुझाव के बाद किया गया। यह केदारनाथ मंदिर से एक किलोमीटर दूर ऊपर स्थित है।

शुरुआती समय में इस गुफा की कीमत तीन हजार रुपये रोजाना रखी गई थी लेकिन कम बुकिंग होने की वजह से इसकी कीमत को कम कर दिया गया। जीएमवीएन के जनरल मैनेजर बीएल राणा ने कहा कि जब से गुफा पिछले साल खोली गई, तब पर्यटकों का ज्यादा रिस्पॉन्स नहीं आया। वहीं, उस समय इस गुफा को कम से कम तीन दिनों के लिए बुक कराना अनिवार्य था। हालांकि, बाद में तीन दिनों के अनिवार्यता को खत्म कर दिया।

पीएम को बताया इस गुफा ब्रांड एंबेसडर
भगवा शॉल ओढ़कर ध्यान की मुद्रा में बैठे पीएम मोदी की ये तस्वीर खूब चर्चा में। लोगों ने सोशल मीडिया पर यहां तक कह डाला कि पीएम मोदी अच्छे ब्रांड एंबेसडर के रूप भी सामने आए। जिन चीजों को देश नहीं जानता वहां पीएम मोदी जाकर उसकी शान बढ़ा देते। एक यूजर्स ने लिखा- अगर पीएम मोदी तो मुमकिन है देश की अनोखी सैर करना। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा वह एक अच्छे पीआर है। उन्हें पता है कि कैसे और कहां जाकर लोगों का ध्यान अपनी और खीचना है। ऐसी कला कर किसी में नहीं है।

ये भी पढ़ें:
भारत की पहली महिला खिलाड़ी, जिसने स्वीकारी समलैंगिक रिश्ते बात, जानिए कौन है?
दुनिया की बेहद मशहूर बिल्ली की मौत, 700 करोड़ रुपये थी मालकिन, देखें तस्वीरें
अक्षय कुमार ‘लक्ष्मी बम’ में ऐसे आएंगे नजर, Viral हुआ ये अनोखा लुक्स
ADR ने किया खुलासा, 15% महिला उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 36% करोड़पति

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here