पाकिस्तानी भाषा बोलने वाले सुन लें एकबार इस कश्मीरी बच्चे कविता….देखें वीडियो

5290
33642

ट्रेडिंग खबर: कश्‍मीर में कई आवाजें हैं जो पाकिस्तान की जुबान बोलती है। उनका मानना है कि कश्मीर के लोग हिंदुस्तान में ना रहकर पाकिस्तान के साथ जाना चाहती है। ऐसे कई झूठ और सच है जो आम जनता के सामने नहीं आ पाते लेकिन जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों को मिला है तब से लोगों की आवाजें बुलंद हुईं और ये वायरल वीडियो भी उसका ही नतीजा है।

दरअसल, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर एक कश्मीरी बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्‍चे को एक कविता गाते सुना जा सकता है। बच्‍चे की कविता के बोल कुछ ऐसे हैं कि जिसको सुनकर यह तय है कि पाकिस्तान का राग अलापने वालों की बोलती बंद हो जाएगी। हालांकि यह वीडियो कब का है और कहां का है इसकी पुष्ठि हम नहीं कर रहे लेकिन जिस व्यू और बच्चे का पहनावा देखकर ऐसा ही लग रहा है जैसे ये कश्मीर का ही हो।

कविता के कुछ बोल इस तरह है….
क्‍या पूछता है मुल्‍क में किसका नजारा है
मेरी नजरों में देखों मुल्‍क का दिलकश नजारा है
मेरे हाथों की रेखाओं में नक्‍शे हिंद सारा है
खून के आखिरी कतरे ने हिंदुस्तान पुकारा है
मेरा दिल है मेरी जान है मेरी आंखों का तारा है
ये हिंदुस्‍तान, ये हिंदुस्‍तान ये हिंदुस्‍तान हमारा है …..

वीडियो देखें:

ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी का नया नारा हर साल 72 हजार, जानिए क्या है कांग्रेस की NYAY योजना?
कामचलाऊ रवैया महंगी डिग्रियों से करता मोहभंग
जो पाकिस्तान को एक गाली देगा, उसको मैं 10 गाली दूंगा: कश्मीरी नेता
सावधान: गर्म चाय पीने के शौकीन हैं तो पढ़े ये खबर, वरना जल्द हो सकती है ये गंभीर बीमारी
दीपिका पादुकोण के चेहरे को देखकर उड़े बॉलीवुड और फैंस के होश, जानिए ऐसा क्या हुआ?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here