अश्लील विज्ञापनों को लेकर IRCTC पर उठाए सवाल, फिर रेलवे ने खोली यूजर की पोल

0
595

सोशल मीडिया से: इंटरनेट के जमाने में हम फलानी-फलानी चीजों का ज्ञान बहुत रहते हैं लेकिन ये भूल जाते हैं कि हर चीज कहीं ना कहीं सेव हो रही है। ऐसा ही कुछ वाकया सोशल मीडिया पर हुआ जिसपर अब लोग बात कर रहे हैं। दरअसल ट्विटर पर आनंद कुमार नाम के शख्स ने ने इंडियन रेलवे को ट्वीट किया।

ट्वीट में शख्स ने लिखा, ‘आईआरसीटीसी के टिकट बुकिंग ऐप पर गंदे और अश्लील ऐड बार-बार और लगातार आ रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक और परेशान करने वाला है।’ साथ में शख्स ने रेलवे मिनिस्ट्री, पीयूष गोयल और आईआरसीटीसी के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए मदद मांगी।

अब मजेदार बात ये हुई कि इंडियन रेलवे सेवा ने आनंद के ट्वीट का रिप्लाइ किया। इंडियन रेलवे सेवा ने अपने रिप्लाइ में लिखा, ‘आईआरसीटीसी अपने यूजर को विज्ञापन दिखाने के लिए गूगल के ऐड सर्विंग टूल ADX को काम लेती है। ये ऐड यूजर को टार्गेट करने के लिए यूजर के ब्राउजर की कुकीज का प्रयोग करते हैं।

दिखने वाले ऐड यूजर की हिस्ट्री और ब्राउज करने के तरीके पर आधारित होते हैं। भविष्य में ऐसे विज्ञापनों से बचने के लिए कृपया अपने ब्राउजर की सारी कुकीज और हिस्ट्री को डिलीट कर दें। इस रिप्लाइ के बाद लोगों ने इसे रीट्वीट करना शुरू कर दिया।

अब इस ट्वीट के स्क्रीन शॉट Facebook or WhatsApp पर शेयर किए जा रहे हैं। रेलवे सेवा के रिप्लाइ के बाद कुछ लोगों ने आनंद कुमार की खिंचाई की तो कुछ ने रेलवे सेवा की इस हाजिर जवाबी की तारीफ की। अब आप भी देखिए इन ट्वीट्स को और ध्यान रखिए, यदि आपको कही इस तरह के विज्ञापन देखने को मिलते हैं तो इसमें गलती कंपनी की नहीं बल्कि आपकी मोबाइल या लैपटॉप की कुकीज और हिस्ट्री की गलती है जिसमें डाटा सेव हुआ और आपकी दिलचस्पी के अनुसार आपको विज्ञापन दिखाया गया।

ये भी पढ़ें:
#JCBKiKhudai वाले पोस्ट क्यों मचा रहे हैं सोशल मीडिया पर गदर, ये रहा कारण
8 हजार मेहमानों के स्वागत के लिए यूं हो रही है राष्ट्रपति भवन में तैयारियां, जानिए क्या-क्या है खास
भारत में Childhood Index में सुधार, बाल विवाह दर में आई 51 फीसद गिरावट
दिलेर मेहंदी की दमदार आवाज में रिलीज हुआ विश्व कप 2019 का एंथम सॉन्ग, यहां देखें Video
इन 4 कारणों से भारत में रोजाना महिलाओं के साथ होती है घरेलू हिंसा, ऑक्सफेम इंडिया ने किया खुलासा

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं