जानें क्या है आपके फोन पर आया Emergency Alert मैसेज? क्या होगा इससे आने वाले समय में..

842

अगर आपका भी फोन अचानक से जोर से रिंग करने लगता है तो घबराने की कोई बात नहीं है। यह किसी प्रकार का स्कैम नहीं है। यह इमरजेंसी अलर्ट मैसेज सरकार द्वारा भेजा जा रहा है। कई यूजर्स के स्मार्टफोन पर “Emergency Alert: Severe” का मैसेज आ रहा है और फोन जोर से रिंग भी कर रहा है। इसको लेकर कई यूजर्स घबरा रहे हैं। सोशलमीडिया पर यूजर्स इसके बारें सवाल पूछ रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आखिर ये मैसेज क्या है और क्यों भेजा जा रहा है।

भारत सरकार 20 जुलाई से कई यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी अलर्ट की टेस्टिंग कर रही है और इस मैसेज को दूरसंचार विभाग द्वारा भेजा जा रहा है। दरअसल, सरकार एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम पर काम कर रही है, ताकि बाढ़, सुनामी, तूफान या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थिति में लोगों को तुरंत अलर्ट किया जा सके।

ये भी पढ़ें: इन 5 जगहों पर निकलीं हजारों-लाखों की नौकरी, अक्टूबर तक करें अप्लाई

यानी इमरजेंसी अलर्ट, इमरजेंसी नोटिफिकेशन सिस्टम का एक हिस्सा है, जिसका उपयोग सरकार दूरसंचार विभाग की मदद से स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं को आगामी प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए कर सकती है। इमरजेंसी अलर्ट से लोगों को पहले से या आपदा के दौरान सचेत करके उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी। फिलहाल सरकार इस सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है और कई लोगों के स्मार्टफोन पर इस तरह के अलर्ट भेजे जा रहे हैं। विभाग के मुताबिक यह मैसेज एक इमरजेंसी ट्रायल है ताकि आपदा जैसी इमरजेंसी स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा सके।

ये भी पढ़ें: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

क्या लिखा है मैसेज में?
मैसेज आपको दो भाषा हिन्दी और इंग्लिश में आ सकता है। स्मार्टफोन पर मिले मैसेज के अनुसार,” यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आया कमाल का फीचर, जानें क्या है और कैसे करेगा काम?

यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।”

उम्मीद करते हैं आपको अब घबराने की जरुरत नहीं है। यदि आपके फिर भी कोई सवाल होतो हमें सोशल मीडिया पर भेज सकते हैं। ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।