देखें कैसे फेसबुक-टि्वटर पर मिलने लगी भारतीय सेना को बधाई

424

POK में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सोशल मीडिया  लोग लगातार अपटेड करने में लगे है। सोशल मीडिया पर जहां मोदी प्रशंसकों ने #ModiPunishesPak के साथ ट्वीट्स करने शुरू कर दिए वहीं कुछ यूजर्स “Indian Army” से ट्विट्स करने लगे। इसके अलावा #SurgicalStrike तथा #indianarmy से भी ट्वीट्स होने लगे। खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने भारतीय सेना की बहादुरी को नमन किया तो कई लोगों ने इसके लिए पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ की। आइए डालते हैं एक नजर-