‘स्ट्रॉबेरी’ के साथ Viral हुए शशि थरूर, यूजर्स ने कहा, कांग्रेस लात-घूंसे खा रही है, यहां हमारा भाई…..

कांग्रेस लात-घूंसे खा रही है, यहां हमारा भाई अलग ही मस्ती में है'। वहीं दूसरे यूजर ने शशि थरूर से पूछा है, आप नहीं गए दिल्ली?

496

सोशल मीडिया से: एक तरफ नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है तो कई कांग्रेस नेता इसके विरोध में पुलिस हिरासत में बैठे हैं। जिसमें जैसे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, रणदीप सिंह सुरजेवाला, केसी वेणुगोपाल समेत कई कांग्रेसी नेता के नाम हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कांग्रेस के चर्चित नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) वायरल हो रहे हैं।

उन्होंने ट्विटर पर हाल ही में हिन्दी साहित्य में बुकर विनर रेत समाधि की लेखिका गीताजंली श्री के साथ ‘स्ट्रॉबेरी’ के साथ दिख रहे हैं। दरअसल, वह जयपुर लिक्ट्रेचर फेस्टिवल में शिरकत करने लंदन पहुंचे थे। फोटो पोस्ट करने के बाद शशि थरूर को यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया।

ये भी पढ़ें: National Herald: क्या है नेशनल हेराल्ड केस, क्यों हो सकती है राहुल और सोनियां गांधी को जेल

एक यूजर ने लिखा, ‘वहां कांग्रेस लात-घूंसे खा रही है, यहां हमारा भाई अलग ही मस्ती में है’। वहीं दूसरे यूजर ने शशि थरूर से पूछा है, आप नहीं गए दिल्ली? तो आदित्य ओझा ने लिखा है, ‘आग लगे बस्ती में, शशि थरूर मस्ती में!’

ट्रोल होने के बाद शशि थरूर ने विरोधियों पर किया कमेंट
ट्विटर पर ट्रोल होने के बाद शशि थरूर ने एक और पोस्ट की। उन्होंने भाजपा व दिल्ली पुलिस पर निशाना साधते हुए लिखा, एक राजनीतिक दल के सांसदों के धरने के लिए पुलिस का बंदोबस्त ऐसा है, जैसे वे दंगाई हों। क्या दिल्ली पुलिस के पास और कोई काम नहीं बचा है या फिर गृहमंत्री को लगता है कि पुलिस वाले नागरिकों के लिए नहीं सिर्फ सांसदों के लिए हैं।