सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है मासूम बच्‍चों की ये ‘SelfiewithAFootwear’, देखें

29123

ट्रेडिंग खबरें: सोशल मीडिया पर एक फोटो जबरदस्‍त वायरल हो रही है। इस फोटो में चार मासूम बच्‍चे सेल्‍फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। इन बच्‍चों की मासूमियत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ हमारी नामी हस्तियां इनकी कायल हो चुकी हैं।इस तस्‍वीर को वैसे तो आप देख चुकें हैं लेकिन फिर भी बता दें, इसकी सबसे खास बात यह है कि बच्‍चे जिस चीज से सेल्‍फी क्लिक कर रहे हैं वह कोई स्मार्टफोन नहीं, बल्‍कि एक चप्‍पल है।

बच्‍चों की इस तस्‍वीर को किसने ली है यह तो पता नहीं चल पाया लेकिन इसको अतुल कसबेकर ने अपने ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम से शेयर किया है। इसके बाद इस तस्‍वीर को बॉलीवुड के कई दिग्‍गज सितारों ने शेयर किया है। जिसमें से अनुपम खेर, अमिताभ बच्‍चन समेत सुनील शेट्टी और बोमन ईरानी ने भी शेयर किया है। एक्‍टर अनुपम खेर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है जो लोग चीजों को सबसे अच्छी तरीके से बनाते हैं उनके लिए चीजें सबसे अच्छी हो जाती हैं।

वाय चीट इंडिया के प्रोड्यूसर अतुल कसबेकर ने तस्‍वीर को शेयर करते हुए लिखा- मैं इस तस्‍वीर को शेयर कर रहा हूं क्योंकि इन प्यारे बच्चों की मासूमियत और खुशी ने मुझे हिला दिया है। एक यह एक ऐसी तस्‍वीर है जो मुझसे सवाल पूछती है। अगर कोई भी मजबूती से इन प्‍यारे बच्‍चों की तस्‍वीर का पता लगा सकता है, तो मैं व्यक्तिगत रूप से उन्हें कुछ चीज भेजने के लिए प्रयास करूंगा।

हांलाकि, अमिताभ बच्‍चन ने उनके रिप्‍लाई में लिखा है कि यह तस्‍वीर फोटोशॉप है। अगर आप तस्‍वीर को ध्‍यान से देखेंगे तो पाएंगे कि चप्‍पल हाथ में चप्‍पल फंसा कर सेल्‍फी लेने वाले बच्‍चे का हाथ उसके शरीर से काफी बड़ा लग रहा है।
इसके जवाब में अतुल  कसबेकर ने लिखा की इस तस्वीर को कॉस चेक किया गया है ये तस्वीर फोटोशॉप नहीं है।
आपको बता दें, ये तस्वीर बड़ी तेजी के साफ सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। ट्वीटर यूजर्स इस तस्वीर को #SelfieOfTheYear तो कोई ‘This made me smile on Monday morning’ #SelfieWithAFootwear कैप्शन और हैशटैग के साथ शेयर कर रहे हैं।

भाग लीजिए-
हर माह प्रकाशित होनी वाली हमारी पत्रिका में हम पिक्चर कैप्शन के नाम से एक प्रतियोगिता सोशल मीडिया पर आयोजित करते हैं। इस बार हमारी टीम ने इस वायरल तस्वीर को चुना है। यदि आपके भी दिमाग में इस तस्वीर को देखकर शब्दों की माला गढ़ती हैं तो हमारे इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर जाकर इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनें। यदि आपके द्वारा लिखा गया कैप्शन हमारी टीम को पसंद आया तो हम आपके नाम के साथ पत्रिका में प्रकाशित करेंगे।

 

View this post on Instagram

 

इस पिक्चर को डाउनलोड करें और अपना कैप्शन और अपना नाम लिख कर स्वयं के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर #selfie_panchdoot के साथ पोस्ट करें । उक्त हैशटैग के साथ आप #panchdoot_social और #likho_india का भी उपयोग करें तो बेहतर होगा । नोट – सिर्फ चुनिंदा कैप्शन को मैगज़ीन में प्रकाशित किया जाएगा । अगर किसी को पिक्चर डाउनलोड करने में समस्या आ रही है तो हमारी वेबसाइट से डाउनलोड करें या हमारे सोशल मीडिया अकाउंट पर सम्पर्क करें। पुराने कैप्शन, आलेख और कविता के लिए आपने मैगज़ीन डाउनलोड कर ली होगी । #SelfiewithAFootwear #selflove #selfiesunday #selfies #selfie #smile #smartphone #newindia #digital #digitalindia #happiness #captionit #captions #captionideas #childhood

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news) on

आप भी हमें कमेंटबॉक्स में इस तस्वीर के बारें में लिख सकते हैं कि ‘आपको ये तस्वीर देखकर कैसी लगी’?

ये भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया में आई सदी की सबसे भयानक बाढ़, सड़कों पर घूम रहे मगरमच्छ, देखें Video
प्रियंका और निक की इस फोटो ऐसा क्या है कि इंटरनेट पर हर कोई हुआ दीवाना, देखें तस्वीरें
जारी हुआ WhatsApp का Lock फीचर, अब होंगे आपके मैसेज सेफ, जानिए कैसे
निजी स्वार्थ के चलते अधिकारियों ने किसान की लहराती फसल को पहुंचाया नुकसान
दीदी के तेवर से गरमाई बंगाल की राजनीति, देर रात शुरू हुआ ‘सत्याग्रह’, जाने पूरा मामला
‘जिस दिन PM मोदी संन्यास लेंगे, मैं भी राजनीति को अलविदा कह दूंगी’

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं