ट्विटर पर ऐसे हो रहे हैं नरेंद्र मोदी ट्रेंड, लोगों ने कहा- अबकी बार, लंबी कतार

0
662

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि बिना प्‍लानिंग के लिए गए मोदी के फैसले की वजह से इतनी दिक्‍कत हो रही है। उन्होंने तो इसे एक टैगलाइन भी दे दी है। जिसमें लिखा है अबकी बार लंबी कतार। आपको बता दें ट्विटर पर ये जबरदस्त ट्रेंड हो रहा है।  कांग्रेस व विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

बैंकों में कैश डिपॉजिट, कैश एक्‍सचेंज और अन्‍य प्रक्रियाओं के लिए अलग-अलग लाइनें लगाई गई हैं, लेकिन हर लाइन में सैकड़ों लोग लगे हुए थे, खासकर सरकारी बैंकों में।

ये भी पढ़े: करते हैं Free Wi Fi का इस्तेमाल तो चोरी हो सकता है आपका डेटा, जानिए कैसे

ये भी पढ़े: ये है दुनिया की पहली ‘पोर्न यूनिवर्सिटी’, एडमिशन के लिए लगती है लंबी कतार

इस बीच देशभर में लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते-करते तीन लोगों की माैत की खबर अाई है। कुछ अस्‍पतालों ने 500 और 1000 रुपए की नोट स्‍वीकारने से मना कर दिया है, जबकि सरकार ने पुराने नोट्स लिए जाने की तारीख 14 नवंबर तक बढ़ा दी है।

देखें तस्वीर-

twitter

twiiter