104 सैटेलाइट छोड़े जाने के बाद भारतीय नेताओ की प्रतिक्रिया !

1229
104 सैटेलाइट छोड़े जाने के बाद भारतीय नेताओ की प्रतिक्रिया…
1)मोदी—मितरो हमारा इरादा तो 1001 सैटेलाइट छोड़ने का था मगर अमेरिका ने कहा कि अगर ऐसा रेकॉर्ड भारत बना देगा तो उसको तोड़ पाना नामुमकिन होगा,इसलिए मितरो मैंने 104 से ही काम चलाया। 1001 सैटेलाइट छोड़े जाने चाहिए कि नहीं….छोड़े जाने चाहिए की नहीं…. मितरो एक दिन आएगा जब भारत के हर शहर के ऊपर 101 सैटेलाइट होगी
2)राहुल गांधी–सैटेलाइट छोड़ना कौन सी बड़ी बात है। मेरा बचपन का नाम सैटेलाइट था क्योंकि मैं लंबी लंबी छोड़ता था। इन्होंने 104 सैटेलाइट छोड़ी,मैं तो एक दिन में लाखो छोड़ देता था।।सैटेलाइट जो होता है वो दो शब्दों से मिलकर बना है पहला है सेट..और दूसरा लाइट…क्योंकि मोदीजी की सरकार सूट बूट की सरकार है इसलिए वो सैटेलाइट का अर्थ नहीं समझ सकते
3)मायावती-–ये जो 104 सैटेलाइट छोड़े गए है मैं इनकी निंदा करती हु। ये दलित विरोधी है ।सभी वैज्ञानिक सवर्ण है। एक भी आरक्षण प्राप्त भीमपुत्र नहीं है।। ये बड़े दुःख की बात है।।कम से कम एक सैटेलाइट का नाम काशीराम या अम्बेडकर रख देना था…मगर मोदी सरकार दलित विरोधी है।
4)लालू यादव—अरे धत्त बुरबक…का तू सैटेलाइट का बात करता है,अरे तुम लोग 104 सैटेलाइट छोड़ा है आकाश में…लेकिन हम तो 900 करोड़ का चारा खाया हु…और हमारे पास भी दो सैटेलाइट है जो पूरा बिहार का खबर हमको देता है…एक सैटेलाइट है तेजस्वी,और दुसरा है तेजप्रताप…..एक और छोटा सैटेलाइट नितीशवा भी छोड़ रखे है हम…..
5)ओवैसी— ये न समझा जाये कि इन सैटेलाइट पर सिर्फ हिन्दुओ का हक़ है। बल्कि इन सैटेलाइट पर मुस्लिम का भी हक़ है।। और बराबर का हक़ है। अगर देश के सभी वैज्ञानिक हटा दिए जाये तो 20 करोड़ मुस्लिम सिर्फ 15 मिनट में करोडो सैटेलाइट छोड़ देंगे।
6)राज ठाकरे—अगर एक भी सैटेलाइट किसी उत्तर भारतीय ने बनायीं तो मनसे आंदोलन करेगी…सैटेलाइट में मराठी भाषा में नाम लिखे जाये…जय महाराष्ट्र।

7) केजरीवाल–मुझे संदेह है कि सैटलाइट छोड़े भी गए है या नहीं….कही दीवाली के पटाखे वाले रॉकेट तो नहीं छोड़ दिए मोदी सरकार ने….मोदी सरकार जनता को बेवकूफ बना रही है। अंतरिक्ष में मोदी सरकार कैमरे लगाये ताकि लोगो को सबूत दिया जा सके की सैटेलाइट छोड़े गए है।

Note – उपरोक्त ज्ञान का हकीकत से कोई लेना देना नहीं हैं बस हमने आपके हँसने का सामान आप तक पहुचाया हैं …..