फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जो ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से भी जाने जाते हैं, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विवादित टिप्पणी के कारण जमकर ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। यह सबकुछ कॉमेडियन समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट में हुआ। जिसमें रणवीर ने एक आपत्तिजनक सवाल पूछा, जिसकी उनकी सोशल मीडिया पर बहुत आलोचना हो रही है। रणवीर अल्लाहबादिया को यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं।
रणवीर ने शो में एक कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?’ ये सुनने के बाद समय रैना बोलते हैं कि ये सारे इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं। ये क्या सवाल है।
इसके बाद से रणवीर की आलोचना हो रही है। यूट्यूब पर कई क्रिएटर ने उनकी आलोचना करते हुए वीडियोज बनाए हैं। वहीं X पर भी रणवीर को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आजकल के दिनों में कॉमेडी अब गिरकर गाली, अश्लीलता और मजाक उड़ाने पर आ गई है. जसपाल भट्टी, जॉनी लिवर और राजू श्रीवास्तव जैसा ह्यूमर अब मिसिंग है।
एक यूजर ने लिखा- ये सवाल अपने पापा से पूछना. या फिर अपनी पार्टनर को उसके पापा से पूछने के लिए बोलना। शर्म आनी चाहिए। हमारे दिल में जो भी आपके लिए था वो सब आपने खो दिया। मुझे लगा था कि जिसे मैंने सब्सक्राइब किया है वो अच्छा इंसान है लेकिन ये तो खराब निकल गया।
वहीं कई यूजर्स ने उन्हें कहा कि शर्म आनी चाहिए ऐसे सवाल के लिए। कुछ यूजर्स ने उन्हें बायकॉट करने की मांग की है और उनके पॉडकास्ट न देखने के लिए कहा। बता दें कि रणवीर बियर बाइसेप्स नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। इस चैनल पर वो बड़े-बड़े सेलेब्स के साथ पॉडकास्ट करते हैं। इस पूरे विवाद पर अबतक रणवीर अल्लाहबादिया ने कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनकी चुप्पी के कारण आलोचना और बढ़ गई है, और लोग उनसे स्पष्टीकरण की उम्मीद कर रहे हैं।
देखें वीडियो
Content Warning ! Don’t watch if u can’t take it.
Such a shameful day has came on @YouTubeIndia where creators like #samayraina are thinking vulgarity & sexism is new joke to make your content trending.
#RanveerAllahbadia believes in spirituality.. on the other hand how can… pic.twitter.com/kIs4hn0Fk2— रामगुप्त सौरभ (@ParasmeSaurabh) February 10, 2025
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।