राहुल गांधी ने दिखाया अपना फटा कुर्ता, ट्विटर पर लोगों ने लिखा ”मै मोदी मोदी चिलाउंगा कुर्ता फाड़ के”

0
490

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (16 जनवरी) को उत्‍तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित चुनावी रैली में लोगों को अपना फटा कुर्ता दिखाया था। मंच से लोगों को कुर्ता दिखाकर राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी के कपड़ों पर तंज कसा। उन्‍होंने कहा, ”मोदीजी हमेशा गरीबों की बात करते हैं, लेकिन कभी गरीबों के साथ नहीं दिखते। उनके कुर्ते कभी फटते नहीं है लेकिन वो फटे कपड़े वालों की बात करते हैं।”

इसके बाद राहुल ने अपना हाथ कुर्ते की जेब में डाला और फटी जेब जनता के सामने रख दी। राहुल ने उत्‍तराखंड के चुनावी मुद्दों से इतर केंद्र सरकार और मोदी पर निशाना साधना जारी रखा। खादी उद्योग के कैलेंडर, डायरियों में महात्‍मा गांधी की जगह मोदी की फोटो छपने पर राहुल ने लोगों से कहा, ”जिसने तिरंगे के लिए सीने पर तीन गोलियां खाईं, मोदी जी ने उनका फोटो हटा दिया।” रैली में कुर्ता दिखाते राहुल की तस्‍वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है।

यूजर्स ने राहुल के फटे कुर्ते की इस तस्‍वीर पर मजेदार कैप्‍शन दिए हैं। कई यूजर्स ने इस तस्‍वीर के साथ छेड़छाड़ कर राहुल का मजाक बनाने की कोशिश की। एक चुटकुला खासा मशहूर हुआ है कि ‘फटा कुर्ता देख के RBI ने कैश निकालने की सीमा 4500 से बढ़ाकर 10000 कर दी।’ कई यूजर्स ने इसे शेयर किया है। कुछ ने बार-बार मोदी को घसीटे जाने पर चुटकी लेते हुए राहुल के लिए लिखा, ”मै मोदी मोदी चिलाउंगा कुर्ता फाड़ के।”

देखिए अन्य ट्वीट: