सनातन धर्म पर दिए बयान को लेकर तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि हर दिन हिंदु धर्म को लेकर नए विवादित बयान दिए जा रहे हैं। अब इस मामले में आईआईटी दिल्ली की प्रोफेसर दिव्या द्विवेदी (Divya Dwivedi) का मुद्दा गर्मा गया है। सोशल मीडिया पर उनके अरेस्ट करने की मांग ट्रेंड कर रही है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रोफेसर दिव्या द्विवेदी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भविष्य में हिंदुत्व नहीं रहेगा। उनके इस बयान के लेकर सोशल मीडिया पर एक वर्ग का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोगों ने उन्हें अरेस्ट करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: CM के बेटे ने सनातन धर्म को बीमारी बताया, कहा-भगवा धमकियों से डरने वाले नहीं, देखें VIDEO
क्या है मामला?
प्रोफेसर दिव्या जी20 समिट पर एक विदेशी चैनल को इंटरव्यू दे रही थीं। इसी दौरान उन्होंने हिंदुत्व पर विवादित टिप्पणी की। वे आईआईटी दिल्ली में ह्यमैनिटिज एंड सोशल साइंसेज डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उन्होंने फ्रांस 24 से कहा, ‘दो तरह का भारत है। एक नस्ली जाति व्यवस्था वाला अतीत का भारत, जो बहुसंख्यक आबादी पर अत्याचार करता था। दूसरा भविष्य का भारत है, जिसमें जाति उत्पीड़न और हिंदुत्व नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य का भारत सामने आने को बेताब है।
“India of the future will be without Hinduism”: Divya Dwivedi, Professor at IIT Delhi.
Just a reminder that she is the same self – proclaimed intellectual who said “Hinduism is a false religion invented in earlier 20th century”. pic.twitter.com/RjurFFqbQU
— BALA (@erbmjha) September 9, 2023
ये भी पढ़ें: POK अपने आप ही भारत में हो जाएगा शामिल, बस इंतजार करिए, क्यों दिया वीके सिंह ने ऐसा बयान
सोशल मीडिया पर गुस्सा
प्रोफेसर दिव्या की टिप्पणी को लेकर X पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं. लोगों का आरोप है कि उन्होंने सनातन धर्म का अपमान किया है। इसके साथ ही वैश्विक मंच पर भारत के खिलाफ नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा है, बेहद चौंका देने वाला! दिव्या द्विवेदी कहती हैं कि हिंदू धर्म को खत्म करना समय की मांग है। इसके साथ ही लिखा है, इससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि ये मोहतरमा आईआईटी दिल्ली में पढ़ाती हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।