सूरज से चार्ज होने वाली ये सड़क रात में दिखाती है ये कारनामा

Poland illuminati eco friendly lights

0
556

दुनिया के कई देश ग्लोबल वॉर्मिंग के बढ़ते खतरे को अहमियत देने लगे हैं और इको फ्रेंडली विकल्पों का इस्तेमाल करने करने पर पूरा जोर दे रहे हैं। पोलैंड ने इस सदंर्भ में पहल शुरू भी कर दी। टीपीए इंस्टीट्यूट ने सोलर लाइट का अविष्कार कर दिया है।

ये एक सिंथेटिक पदार्थ से बनी है, जो सूरज द्वारा चार्ज होने के बाद दस घंटे तक लाइट प्रदान कर सकती है।  हालांकि पूरे दिन सूरज के द्वारा चार्ज करने पर ही यह दस घंटे तक लाइट प्रदान करने में सक्षम है।

यूं तो यह कांसेप्ट हॉलैंड के स्टूडियो रुसगार्दे स्टारी नाइट्स बाइक लेन से प्रेरित है, लेकिन इसकी तकनीक नीदरलैंड की टेक्नोलॉजी से काफी अलग है। गौरतलब है कि हॉलैंड की इस तकनीक को डच आर्टिस्ट और डिजाइनर डान ने बनाया था। इस तकनीक में एक किलोमीटर लंबी एक रोड है, जो जलते हुए कंचे और एलईडी लाइट्स की मदद से मशहूर पेंटर वैन गोग की पेंटिग स्टारी नाइट्स की यादें ताजा कर देती है।

blue-glowing-bike-lane-tpa-instytut-badan-technicznych-poland-5

जहां नीदरलैंड की तकनीक में एलईडी का प्रयोग होता है वहीं पोलैंड की यह तकनीक पूरी तरह से सोलर पॉवर पर निर्भर है। हालांकि ये टेक्नोलॉजी अब भी टेस्टिंग अवस्था में है, लेकिन उम्मीद करते हैं कि इस खूबसूरत और इको फ्रेंडली सड़क को दुनिया के बाकी देश भी जल्द ही अपनाएंगे।