PM मोदी के यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स, दुनिया के सभी लीडर्स को पीछे छोड़ा

0
367

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल (PM Narendra Modi YouTube) में सब्सक्राइबर्स की संख्या 20 मिलियन हो गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का यूट्यूब चैनल भारत ही नहीं बल्कि ग्लोबल लीडर्स के बीच यह मुकाम हासिल करने वाला पहला चैनल बन गया है।

प्रधानमंत्री के चैनल में अबतक 23,403 वीडियोज अपलोड की जा चुकी हैं, जिन वीडियोज में अब तक 450 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर 6.44 मिलियन (0.64 करोड़) सब्सक्राइबर्स के साथ ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो का यूट्यूब चैनल है, जो प्रधानमंत्री मोदी से काफी पीछे हैं।

ये भी पढ़ें: AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Samsung Galaxy A-15 और A-25 स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत?

मैक्सिको के प्रेसिडेंट एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाले ग्लोबल लीडर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उनके 41.2 लाख सब्सक्राइबर हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर इंडोनेशिया के प्रेसिडेंट जोको विडोडो और 11 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ पांचवे नंबर पर जेलेंस्की राष्ट्रपति चैनल है। वहीं, अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन 6वें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें: कुछ ही सालों में Artificial Intelligence खा जाएगा आपकी नौकरी, देखें ये VIDEO

यूट्यूब के अन्य सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी काफी एक्टिव रहते हैं। X पर उनके 94 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम में उनके 82 मिलियन से ज्यादा और फेसबुक पर 48 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बता दें, PM मोदी 2007 में यूट्यूब पर आ गए थे, लेकिन उन्होंने पहला वीडियो 4 साल बाद 18 मार्च 2011 में अपलोड किया था। ये वीडियो गुजरात बजट 2011-12 का था।

यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।