अपनी क्यूटनेस से ‘पीछे तो देखो’ बोल कर ये बच्चा अंबानी से भी आगे निकल गया!

0
1522

ट्रेंडिंग खबरें: जिंदगी में कोई टैलेंट न भी हो तो भी क्यूटनेस काफी है आपको मालामाल बनाने के लिए। अब आप सोचेंगे वो कैसे? दरअसल सोशल मीडिया पर आपने एक वीडियो जरूर देखा होगा। जिसमें एक क्यूट सा बच्चा ‘पीछे तो देखो’ बोलता हुआ सुनाई देता है।

दरअसल ये बच्चा पाकिस्तान का है। जो ‘पीछे तो देखों’ एक वीडियो से सोशल मीडिया पर स्टार बना चुका है। इसका नाम अहमद शाह (Ahmad Shah ) है। अहमद शाह पाकिस्तान में काफी पॉपुलर है उन्होंने केवल ‘पीछे तो देखों’ के दम से कई विज्ञापनों से लाखों-करोड़ों रूपये की कमाई है। ये ही नहीं टिकटॉक वीडियो और मीम्स भी इस बच्चे के ‘पीछे तो देखों’ टैगलाइन से काफी फेमस है।

अहमद का पहला वीडियो तब वायरल हुआ था जब वो स्कूल में अपनी टीजर को धमकाते नजर आ रहे थे। टीचर ने शैतानी कर रहे इस बच्चे से बैग छीन लिया था और इसे अहमद को गुस्सा आ गया था। टीचर को अहमद का ये अंदाज इतना पसंद आया कि उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। बस फिर क्या था अहमद शाह फेमस हो गए। अहमद को लगातार फेमस बनाने के पीछे उनके मामू का भी हाथ। उनके मामू लगातार उनकी क्यूट फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं।

आपको बता दें अहमद विज्ञापन तो करते ही हैं बल्कि वह गाय के दूध के ब्रैंड एंबैसेडर भी है। अहमद सिर्फ भारत पाकिस्तान ही नहीं बल्कि कई और देशों में सबसे पसंदीदा बच्चे बन चुके हैं। उनकी शोहरत इतनी तगड़ी है कि सोशल मीडिया पर उनके हजारों फैन क्लब हैं, जो आए दिन अहमद की क्यूट तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

अहमद इतने बड़े स्टार बन चुके हैं कि बड़े-बड़े टीवी शोज उन्हें बुलाने के लिए लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करने के लिए तैयार हैं।शरारती और बेबाक अंदाज वाले अहमद चश्मा लगाकर जब बात करते हैं तो सबका दिल जीत लेते हैं। अहमद को विदेशी मीडिया भी एप्रोच कर चुकी है लेकिन उनके घर वाले चाहते हैं कि अभी अहमद सिर्फ पढ़ाई करें।यह कहना गलत नहीं होगा कि अहमद जल्द ही पाकिस्तान के अंबानी भी बन सकते हैं!

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं