अपने सिर को दो बार हिलाएं, इस तस्वीर से बाहर निकलकर आएगा अनोखा जानवर

510

जरा हटके: ऑप्टिकल भ्रम (Optical illusions) की तस्वीरें काफी मजेदार और मनोरंजक होती हैं। इंटरनेट की दुनिया में लोगों ने Optical illusions के कई पेज बनाएं हुए हैं। जहां तस्वीरें ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर हमारा दिमाग ही घूम जाता है। बिल्कुल इस धारीधार तस्वीर की तरह जिसमें एक जानवर छिपा है, लेकिन पहली नजर में आप सोचेंगे कि ये क्या बकवास है लेकिन अगर थोड़ी मेहनत करेंगे तो तस्वीर में जानवर को ढूंढ पाना आसान हो जाएगा।

क्या आपको कुछ मिला या क्या आप अभी भी अपना सिर खुजला रहे हैं? दरअसल, ये तस्वीर ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर की है। जब हमने इस तस्वीर की पड़ताल की तो पता चला ये तस्वीर साल 2019 में तैयार की गई थी। जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और इस तस्वीर पर काफी मजेदार कमेंट्स भी पढ़ने को मिल रहे हैं।

चलिए ज्यादा मत सोचिए…अगर आपको अभी भी कुछ समझ नहीं आया तो एक बार अपना सिर जोर से हिला लीजिए…ट्विटर यूजर डॉ मिशेल डिकिंसन ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आप इस ऑप्टिकल भ्रम को केवल तभी देख सकते हैं जब आप अपना सिर हिलाते हैं (मैं गंभीर हूं)”।

क्या हुआ हिलाया सर, नहीं समझ आया…या फिर उल्लू या कुत्ते जैसा कुछ नजर आया। हम आपको बताते हैं इस Optical illusions में छिपी तस्वीर एक बिल्ली की है। क्या आप भी बिल्ली को देखने का तरीका ढूंढ रहे हैं? अगर आप अभी भी कोशिश कर रहे हैं, तो एक और तरीका है जो मदद कर सकता है। बस फोटो को जूम आउट करें। जब फोटो छोटी हो जाती है, तो बिल्ली की फोटो साफ दिखती है। या आप अपनी गर्दन को तस्वीर से थोड़ा दूर लेकर जाएंगे तो भी तस्वीर किल्यर आपको नजर आएंगी।

कोशिश कीजिए अगर मजेदार लगे तो खबर को आगे शेयर जरूर कीजिएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।