इस वीडियो को देखने के बाद कांप उठेंगे आप, पंखे को अपनी जीभ से रोक देता है यह शख्स

924

आपने इंडिया गॉट टैलेंट जैसे शो देखें होंगे लेकिन अब जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे..उससे हमें पक्का यकीन है आप डर के मारे कांप उठेंगे। नहीं यकीन तो देखिए। सोशल मीडिया एक वीडियो काफी चर्चा में है। वीडियो में एक शख्स तेजी से चलते हुए पंखे की पंखडिंयों को अपनी जीभ से रोकते हुए दिख रहा है। यह शख्स पंखे को अपने सिर से भी रोकता हुआ दिखाई देगा।

वीडियो की शुरुआत में यह शख्स पावरफुल मोटर लगी पंखे को स्टॉर्ट करता है। वह शख्स पंखे को अपनी तरफ मोड़ लेता है। वह पंखे के फ्रेम को अपने दोनों हाथों से पकड़ता है और पंखड़ियों  को अपने सिर से रोकने की कोशिश करता है। करीब 8-10 सेकेंड तक अपने सिर से पंखड़ियों को रोकने की कोशिश करता है और आखिर में वह कामयाब हो जाता है।

इसके बाद वह अपने सिर से पंखे को रोक देता है। जैसे ही वह अपना सिर पंखड़ियों से हटाता है पंखा तुरंत चलने लगता है। इसके बाद वह पंखे के सामने खड़ा हो जाता है और फिर अपनी जीभ से पंखे को रोकने के बारे में बताता है। इसके बाद वह अपने दोनों हाथों से पंखे को पकड़ता है और अपनी जीभ को पंखड़ियों से लगाता है। वह पंखे को अपनी जीभ से रोकने में कामयाब हो जाता है। इस शख्स ने महज 11 सेकेंड में ही पंखे को अपनी जीभ से रोक दिया। लास्ट में स्टंट मैन अपनी जीभ देखाता है जो पूरी लाल हो चुकी है लेकिन उसे कोई चोट नहीं लगती।

ये वीडियो भी देखें:

 

नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)