लोकसभा चुनावों को लेकर WhatsApp पर हो रहा है ये मैसेज वायरल, जरा सावधान रहे…

1808
8437

सोशल मीडिया से: लोकसभा चुनावों के दौर में सियासी जंग जितनी लड़ी जा रही है उससे कही ज्यादा सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही है। जहां एक तरफ मुद्दों पर बात हो रही है वहीं इस चुनावी मौसम में कई अफवाएं भी जोरो पर हैं। इसी में से एक है NRI’s को भेजा जा रहा ये व्हाट्सएप मैसेज। जो व्हाट्सऐप के बाद फेसबुक पर भी कई जगह देखने को मिला है।

इस मैसेज में बताया जा रहा है कि एनआरआई (NRI) आने वाले लोकसभा चुनावों में ऑनलाइन वोट दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट eci.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

लेकिन इस मैसेज के पीछे का सच चुनाव आयोग ने खुद बताया। चुनाव आयोग कि प्रवक्ता शेफाली शरन  ने कहा, “हमें ये पता चला है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर ये फर्जी खबर फैलाई जा रही है। हम आपको स्पष्ट कर दें कि मतदाता केवल http://nvsp.in पर जाकर ही ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

“आगे शेफाली शरन ने ट्वीट करते हुए कहा कि NRI (विदेशी मतदाता) अपनी पहचान के लिए दस्तावेज के रूप में पासपोर्ट के साथ अपने मतदान केंद्र पर आकर वोट दे सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि, “वोटरों के लिए किसी भी प्रकार ऑनलाइन वोट देने की सुविधा मौजूद नहीं है। विदेशी मतदाता नामांकन के लिए http://nvsp.in पर जाकर फॉर्म 6A भर सकते हैं या फिर वो वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।”

याद रखिए यदि आपके पास भी ऐसे मैसेज आते हैं तो उन्हें बिना जांच परख के आगे फॉरवर्ड ना करें। आपका एक मैसेज कई अफवाहों को जन्म दे सकता है। एक जिम्मेदार नागरिक बनिए। आपको बता दें लोकसभा चुनाव 2019 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। इस बार चुनाव सात चरणों में होने तय हुए हैं। भारत की सभी राजनीतिक पार्टियां रैली और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें:
धर्म के नाम पर डर फैलाना आतंकवाद नहीं तो फिर क्या है ?
नींद लेकर कमा सकते हैं 13 लाख रूपये, जानिए कैसे मिलेगा आपको मौका
जानिये क्यों उम्र के बेमेल रिश्ते में खुशी-खुशी बंधते हैं आपके फेवरेट स्टार्स
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत, 30 घायल
पार्लर से नहीं, घर पर इन आसान स्टेप से करें बॉडी पॉलिशिंग

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here