इस चालक पर लगा अबतक का सबसे बड़ा ट्रैफिक जुर्माना, लोगों का फूटा गुस्सा

926

ओडिशा: मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद दिल्ली से 23 हजार का जुर्माना वसूलने के बाद अब ओडिशा के भुवनेश्वर से ट्रैफिक चालान का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां ऑटो-रिक्शा चालक पर 47,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

चालान कटने के बाद ऑटो चालक ने बताया, ‘मैंने 7 दिन पहले ही यह ऑटो 25 हजार में सैकेंड हैंड खरीदा था। मेरे पास सभी दस्तावेज हैं। मैं यातायात अधिकारियों को दिखा सकता हूं लेकिन अभी मेरे पास कोई नहीं है’। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने कुल 47,500 रुपये का जुर्माना लगाया, जिसमें अवैध ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 5000 रुपये, शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 10,000 रुपये, वायु / ध्वनि प्रदूषण का उल्लंघन करने के लिए 10,000 रुपये, परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए 10,000 रुपये और अन्य संदर्भों में 5,000 रुपये शामिल हैं।

इसके अलावा पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन के गाड़ी चलाने के लिए 5000 रुपये, इंश्योरेंस ना होने के लिए 2,000 रुपये और 500 रुपये अन्य उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया है। आपको बता दें, ये 23 हजार के बाद अब तक का ये सबसे बड़ा जुर्माना है। खबर लिखने के दौरान गुरूग्राम से 59 हजार का जुर्माना लगने की खबर भी आ रही है।

नया टैफिक कानून सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जहां कुछ लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और लिख रहे हैं….Nokia 1200 जैसी सड़क,iPhone जैसा चालान। तो वहीं कुछ लोग इस नए नियमों का स्वागत कर रहे हैं। आपको बता दें, भारत में हर साल हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण मर जाते हैं। इनमें से 80% लोग ऐसे होते हैं, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहना होता है। ये हमारी सुरक्षा में उठाया गया एक सराहनीय कदम है। यदि आप नियमों का पालन करते हैं तो कोई भी जुर्माना आप पर नहीं लगेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..