नोटबंदी को लेकर सोशल मीडिया पर ‘सोनम गुप्ता की बेवफाई’ हो रही है वायरल!

0
3056

नोटबंदी के बाद मोदी सरकार पर जमकर जोक्स बनाए जा रहे है। सोशल मीडिया पर इन दिनों आपने कई तरह की पोस्ट देखी होगी जिसमें लिखा है अबकी बार लंबी कतार…और भी कई। कैश की इस किल्लत ने सोशल मीडिया के हुनरमंदों को नया हॉट टॉपिक दे दिया है। दरअसल, ये टॉपिक तब गर्म हुआ जब नोटबंदी के बाद 2000 का नया नोट आया और सोशल मीडिया के एक यूजर ने इस 2000 रुपये के नए नोट पर लिख दिया ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’…

चंद मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर 10 और 100 के उन पुराने नोटों की झड़ी लग गई… जिसपर लिखा था ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’। देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। इस तरह की तस्वीरों के साथ लोगों ने खूब जोक्स शेयर किए। इसके बाद हद तो तब हो गई जब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें उन नोटों के साथ आईं जिनमें सोनम गुप्ता का जवाब था।

देखें तस्वीरें:

note

note

देखिए सोनम गुप्ता पर तैयार फनी वीडियो-