OMG 12 अगस्त को नहीं होगी रात, ये है असली बात !

12 अगस्त 2017 को दुनिया में रात में भी दिन की तरह उजाला होगा। पूरा अंतरिक्ष उजाले से भरा होगा। नासा ने भी ये चमत्कार इतिहास में पहली बार होने का दावा किया है।

0
2946

सोशल मीडिया से: सोशल साइट्स पर आजकल कई तरह की खबरें देखने को मिल जाती हैं। जिनमें कई बार तो सच्चाई होती है लेकिन कई बारे कुछ बातें Fake निकलती हैं। इंटरनेट पर एक ऐसी खबर और मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया कि 12 अगस्त 2017 को दुनिया में रात में भी दिन की तरह उजाला होगा। पूरा अंतरिक्ष उजाले से भरा होगा। नासा ने भी ये चमत्कार इतिहास में पहली बार होने का दावा किया है। तो आइए आपको बताते है इस मैसेज का वायरल सच और उम्मीद करते हैं कि इसे पढ़ने के बाद आप शेयर जरूर करेंगे।

क्या भेजा जा रहा है आपके फोन पर:
वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि 12 अगस्त 2017 को अंतरिक्ष में रात के समय भी दिन का उजाला होगा। नासा ने इसकी पुष्टि की है। ये दिन मानव जाति के लिए बहुत ही अद्भुत है। 12 अगस्त की रात को ये उजाला देखने का मौका ना छोड़ें।
इसी से जुड़े एक अन्य वायरल मैसेज के मुताबिक, 96 साल में पहली बार 12 अगस्त को रात नहीं होगी। 24 घंटे दिन की तरह पूरा उजाला रहेगा। आसमान में अब तक के इतिहास का सबसे ज्यादा उजाला करने वाला अद्भुत उल्कापात (मेट्योर शावर) होगा। इसे नहीं देखने वाले लोगों को बड़ा नुकसान हो सकता है।

ये लिंक है आपकी वायरल खबर का सच:
वायरल मैसेज में दावा नासा के हवाले से किया जा रहा है, ऐसे में सच की पड़ताल तो बनती है। नासा की वेबसाइट को सर्च करने के बाद 12 अगस्त की रात को उल्कापात (मेट्योर शावर) गिरने की जानकारी मिली। यहां हम नीली लाइन में वो लिंक भी साझा कर रहे हैं जो नासा की वेबसाइट से हमें जानकारी मिली है। हालांकि जानकारी अंग्रेजी में है तो हम आपको उसका अर्थ भी बता देते है इसके बाद आप खुद भी इस लिंक पोस्टमार्ट्म कर सकते हैं। (नासा की साइट पर इससे जुड़े ऐलान के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें)
नासा की साइट पर दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, 12 अगस्त को उल्कापात (मेट्योर शावर) तो होगा। इसके चलते रात में थोड़ा उजाला तो दिखेगा। लेकिन, ये अब तक के इतिहास का सबसे ज्यादा उजाले वाला उल्कापात नहीं होगा। बता दें कि हर साल तीन बड़े मेट्योर शावर्स होते हैं। इनमें से पहला शावर जनवरी में, दूसरा शावर परसिड अगस्त में और आखिरी शावर जेमिनिड्स दिसंबर के महीने में देखा जाता है।
तो आसान से शब्दों में कहा जाएगा, तो इस मैसेज कुछ तस्वीरों के साथ तिल का ताड़ बना दिया गया है। वायरल मैसेज का सच्चा दावा ये है कि 12 अगस्त को उल्कापात (मेट्योर शावर) होगा। इसके चलते रात में थोड़ा उजाला तो दिखेगा। जबकि, इसके अब तक के इतिहास का सबसे ज्यादा उजाले वाला उल्कापात होने और उसके चलते 12 अगस्त की रात में दिन की तरह पूरा उजाला होने का दावा झूठा है।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)