Ram and Radha Name on the body: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां 8 साल की एक बच्ची के शरीर पर अपने आप राधे-राधे और राम-राम शब्द उभर रहे हैं। इसे देखकर बच्ची के परिजन ही नहीं, डॉक्टर भी हैरान हैं। ये मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है। जहां पहली क्लास की एक छात्रा के शरीर पर राम और राधे नाम के शब्द उभर रहे हैं। वहीं
कुछ स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में आई खबर के मुताबिक, कोई इसे चमत्कार बता रहा है तो कोई ईश्वर का आर्शीवाद, हालांकि बच्ची के बाबा ने बताया कि उसकी पूजा पाठ में खूब रुचि है। इसलिए ऐसा हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि मेडिकल साइंस इस तरह की किसी घटना का जिक्र नहीं है। डॉक्टरों के हाथ खड़े करने के बाद इस बच्ची की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़ें: जानें इस साल के धनतेरस का शुभ मुहूर्त, महत्व.. क्या खरीदें जिससे घर में आएगी शुभ समृद्धि
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, हरदोई के माधौगंज कोतवाली क्षेत्र में कक्षा एक की छात्रा साक्षी के शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर राम और राधे नाम के शब्द उभर आए हैं। वो जब स्कूल में थी तब उसके साथ ऐसा हुआ, जिसके बाद इसकी जानकारी परिजनों को दी गई और उन्हें स्कूल बुलाया गया। जिसके बाद परिजनों ने बताया कि यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। डॉक्टर भी इसके बारे में कुछ समझ नहीं पा रहे।
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone के Relationships पर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने की कॉमेडी, अब Viral हुआ शर्मनाक वीडियो
नहीं होती कोई दर्द या खुजली
देवेंद्र राठौर की 8 साल की बेटी साक्षी माधौगंज कस्बे के एक प्राइवेट विद्यालय में क्लास एक में पढ़ती है। उसके शरीर पर राधे-राधे, राम-राम, गुरुदेव के साथ साथ उसका अपना व परिवार के लोगों के नाम और अंक उभर रहे हैं। देवेंद्र के मुताबिक, पिछले 20 दिनों से साक्षी अपने शरीर पर लाइनें बनाती थी, जो खरोंच जैसी लगती थीं। देवेंद्र का कहना है कि उन्होंने साक्षी को हरदोई के कई डॉक्टरों और प्राइवेट नर्सिंग होम में भी दिखाया, लेकिन किसी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें: CLAT 2024 के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, 3 दिसंबर को होगी परीक्षा
रिपोर्ट में बताया गया कि लगभग 15 मिनट बाद त्वचा सामान्य हो जाती है। इसके अलावा इससे साक्षी को ना तो किसी तरह का दर्द होता है और ना त्वचा पर खुजली होती है। उसे इससे कोई कोई परेशानी नहीं है. सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजय ने बताया कि शायद ये त्वचा संबंधी बीमारी हो सकती है, लेकिन बिना विस्तृत जांच के इस संबंध में कुछ भी नहीं कहा जा सकता।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।