अगर किसी से पूछा जाए आसमान का रंग कैसा होता है? सबका जवाब होगा नीला। लेकिन सोशल मीडिया पर अचानक से कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं और अब ये वीडियो चर्चा में है। दरअसल, दुनिया के एक हिस्से में अचानक आसमान का रंग बदलकर गुलाबी (Mysterious pink sky) हो गया। जिसने भी इस नजारा को देखा वो दंग रह गया। आलम ये है कि अब आसमान की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Photo) हो गई है।
नीचे वीडियो देखने के बाद अगर आसमान के इस रंग को लेकर आपके मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे होंगे। तो हम आपको बता दें कि यह अद्भुत नजारा अंटार्कटिका में देखा गया। बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते अंटार्कटिका में आसमान का रंग अछानक गुलाबी हो गया।
दरअसल, वहां ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था। जिसके कारण सल्फेट पार्टिकल्स, समुद्री नमक और वॉटर पेपर से बने एरोसेल हवा में घूमते हैं। जिसके कारण आसमान में नीले, बैंगली और गुलाबी रंग के साथ एक चमक पैदा होती है। यही कारण था जिसके कारण आसमान का रंग गुलाबी हो गया था।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें, लॉन्च होगी देश की पहली सेमी हाईस्पीड रैपिडएक्स ट्रेन, जानें ट्रेन की खासियत
गुलाबी आसमान से जुड़ी एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसकी सच्चाई का पता लगाया तो मालूम चला कि ब्रिटेन के टमाटर फॉर्म में आर्टिफिशियल लाइट लगाई गई थी जिसके कारण 400 एकड़ तक की दूरी का एरिया लगभग लाइट गुलाबी रंग में नजर आयी। जिसने भी इस नजारे को देखा दंग रह गया। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर कई लोगों ने इसे एलियन अटैक तक का नाम दे दिया। हालांकि ये मात्र अफवाह निकली।
देखें वीडियो
What’s up with this crazy pink sky around Carlisle Pennsylvania right now?! #pinksky #carlislePA #factstrangerthanfiction pic.twitter.com/QEglTT6whB
— Monica Velez (@MoniVelez022) October 14, 2023