ये चट्टान देता है बड़े-बड़े अंडे, जमीन पर गिरते ही घर ले जाते हैं लोग, देखें हैरान कर देने वाला Video

ये चट्टान हर 30 साल में एक बार अंडे देती है। अंडे देने वाला ये चट्टान करीब 20 मीटर ऊंचा और 6 मीटर लंबा है। चीन के इस अजीबो-गरीब चट्टान को ''चन दन या'' नाम से जाना जाता है।

12786

आपने पक्षियों-जीवों को अंडे देते हुए सुना या देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी अपनी कल्पनाओं में सोचा है कि पहाड़ अडें दे सकता है। जी हां, आज हम ऐसे पहाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी चट्टानें भी समय-समय पर अंडे देती रहती है।

ये पहाड़ चीन के गिझोउ प्रांत में स्थित है। ये चट्टान हर 30 साल में एक बार अंडे देती है। अंडे देने वाला ये चट्टान करीब 20 मीटर ऊंचा और 6 मीटर लंबा है। चीन के इस अजीबो-गरीब चट्टान को ”चन दन या” नाम से जाना जाता है। चट्टान की ऐसी हरकतों को देखकर दुनिया के बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी हैरान हैं।

दरअसल चन दन या नाम का यह चट्टान हर 30 साल में हूबहू अंडे जैसे पत्थर पैदा करती है, जो कुछ दिनों तक चट्टान में ही लगे रहने के बाद नीचे गिर जाते हैं। आपको बता दें कि ”चन दन या” का मतलब ‘अंडा देने वाला पत्थर’ होता है। गिझोउ प्रांत में स्थित चन दन या चट्टान एक काला चट्टान है, जो आमतौर पर काफी ठंडा होता है।

इस तरह की चट्टानें कई इलाकों में आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन बदलते हुए इन चट्टानों के स्वरूप को देखकर वैज्ञानिक काफी परेशान हैं। कुछ वैज्ञानिकों का कहना है कि चट्टान से निकल रहे अंडेनुमा पत्थर बदलते मौसम की देन है। उन्होंने बताया कि इस चट्टान को हर बार अधिकतम और न्यूनतम तापमान का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से इनमें अंडे जैसे दिखने वाले पत्थरों की संरचना हो जाती है।

भूवैज्ञानिकों के मुताबिक ये चट्टान 50,00,00,000 साल पुराना है।  खास बात ये है कि स्थानीय लोग इसे काफी शुभ मानते हैं। चट्टान से निकलकर जमीन पर गिरने के बाद लोग इन्हें अपने घर ले जाते हैं। बताया जाता है कि जब ये अंडेनुमा पत्थर चट्टान के अंदर होते हैं तो ये एक तरह के खास कवच में बंद रहते हैं। लेकिन जैसे-जैसे कवच पूरी तरह से निकल जाता है, ये अपने आप ही नीचे जमीन पर गिर जाते हैं।

देखें वीडियो-


ये भी पढ़ें:
अनचाहे गर्भ को 1 साल तक रोक सकती है यह वजाइनल रिंग, ऐसे करें इस्तेमाल
CBSE 12th Result 2019: नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक
भगवान से प्रार्थना करते वक्त ये होते आपको 4 फायदे
43 साल बाद ‘फानी’ जैसे तूफान ने दी भारत में दस्तक, सैटेलाइट से जारी हुआ Video देखें

 

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं