त्रिवेणी संगम पर हुई बैठक में सर्व सम्मति से मीणा बने अध्यक्ष, यह लिया खास प्रस्ताव !

0
432

मांडलगढ़ – बिजोलिया  विधानसभा क्षेत्र के आम चौखला मीणा समाज की बैठक त्रिवेणी संगम शंकर भगवान के स्थान पर हुई, जिसमें विधानसभा क्षेत्र से आये मीणा समाज के पंच -पटेलों ने सर्वसम्मति से हाथ खड़े करके शंकर भगवान के स्थान पर शाहपुरा के मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज झातला माता के अध्यक्ष महावीर मीणा को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन किया गया । मीणा के अध्यक्ष बनने की घोषणा होते ही क्षेत्र में समाज खुशी की लहर फैल गई । वर्तमान में मीणा झांतला माता बोरडा मेवाड आम चौखला मीणा समाज के अध्यक्ष  है। क्षेत्र से आए हुए पंच पटेलों ने मीणा का अध्यक्ष की घोषणा होने के बाद माला पहनाकर के साफा पहनाकर के जोरदार स्वागत किया।

त्रिवेणी  संगम भगवान शंकर के स्थान पर मांडलगढ़ – बिजोलिया विधानसभा क्षेत्र की मीणा समाज की आम  चौखला की मीटिंग हुई मीटिंग की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष महावीर मीणा शाहपुरा ने की मीटिंग में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया और निर्वाचन कार्यकारिणी के जनप्रतिनिधियों को अध्यक्ष महावीर मीना ने शपथ दिलाई गयी। कार्यकारिणी में संरक्षक शिवजीराम मीणा पूर्व विधायक जहाजपुर , उपाध्यक्ष मथुरालाल मीणा, एडवोकेट बालु मीणा, महावीर मीणा सरपंच रलायता, कोषाध्यक्ष कालू मीणा, रामकिशन  मीणा,  किसना  मीणा सचिव नंदलाल मीणा छोटू मीणा उगमा मीणा रामेश्वर मीणा कैलाश मीणा नंदलाल मीणा, महासचिव जमना मीणा नारायण मीणा मगना मीणा दुर्गा लाल मीणा गोपी मीणा आशु मीणा देवीलाल मीणा कजोड़ मीणा पृथ्वीराज मीणा भेरु मीणा जगदीश मीणा नाना मीणा हीरा मीणा सहित सभी का निर्वाचन किया गया निरोध साथ ही निर्माण कमेटी के सदस्यों भी नियुक्त किए गए ।

अध्यक्ष महावीर मीना को जिम्मेदारी मिलते ही सबसे पहले शंकर भगवान के धर्मशाला का निर्माण और उसी धर्मशाला में शंकर भगवान का मंदिर बनाने का प्रस्ताव लिया गया और साथ ही प्रतिचूल्हे 500 रूपये की धनराशि  एकत्रित करने का भी प्रस्ताव लिया गया और साथ ही नक्शा बनाने का भी प्रस्ताव लिया गया । उसके बाद शुभ मुहूर्त में मुहूर्त निकलवा करके विधि विधान से पूजा पाठ करके धर्मशाला के निर्माण का कार्य सुचारु रुप से चालू क्या जाएगा ।

बैठक को संबोधित करते हुए मीणा ने कहा कि विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है पैसा सही ढंग से सही जगह लगना चाहिए । धर्म स्थल पर निर्माण करवाने के लिए पैसों के लिए कोई मना नहीं करेगा इसका सभी पंच-पटेलों को आश्वासन दिलाया मीटिंग में आम चौखला के सभी गांव के नामदार पंच पटेल एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे ।

देव प्रकाश राठौर
त्रिवेणी ( मांडलगढ़ )

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं