बिना पैंट के सड़क पर निकली जब ये मॉडल, तो लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

2191
लंदन की फेमस आर्टिस्ट सराह एटवेल ने मॉडल केली क्लेन पर एक प्रयोग किया है। पहली नजर में केली को देखकर समझ नहीं आएगा कि उन्हें कपड़े पहने है या नहीं। लंदन में एक मॉडल बिना पैंट के सड़कों पर पैदल घूमती नजर आती है, लेकिन इसके बावजूद भी अधिकतर लोग यह नहीं समझ पाते कि उसने पैंट पहनी है या नहीं। कुछ लोग उसे नोटिस करने की कोशिश जरूर करते हैं। सड़कों पर मॉडल करीब एक घंटे तक यूं ही पैदल घूमती रही।
दरअसल, सराह देखना चाहती थीं कि उन्हें कितने लोग नोटिस कर पाते हैं।  इस बारे में सराह का यह भी कहना है कि इसका चलन अब तेजी से बढ़ रहा है।इस ट्रेंड से टाइट ट्राउजर या जींस से होने वाली तकलीफ से भी छुटकारा मिलता है।आर्टिस्ट सराह पिछले 11 सालों से इस तरह की बॉडी पेंटिंग्स करती आ रही हैं। लंदन में अब उनके पास बॉडी पेंटिंग्स करवाने वालों की लाइन लगी रहती है।
देखें तस्वीरें:
7_1482388137
2_1482388131
हमारी वेबसाइट पर अपनी पसंद की खबर पर कमेंट करके आप जीत सकते हैं कैश मूवी टिकट और स्मार्टफोन –अधिक जानकारी के लिए यहां किल्क कीजिए कमेंट करो – Paytm कैश , मूवी टिकट और 4G स्मार्ट फ़ोन जीतो