नसीब

88058

एक वक्त था,

तू मेरे करीब था।

कोई ना था अपना मेरा,

जब तू मेरा नसीब था।

दुनिया ने ठुकराया था, तूने ही तो अपनाया था।

आज अकेला छोड़ दिया है,

तुझे भी उनमें मैंने जोड़ दिया है।

कभी तू मेरा नसीब था,

आज तू मेरा अतित हैं।

कहूं किसे मैं ये जाकर कि,

तू ही मेरा नसीब है।

– सोनम सिंह

मेरी कलम शीर्षक के तहत प्रकाशित अन्य कविताओं को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें