इतना कैसे गिर जाते हो ?

3793
28062

कन्या को देवी कहते हो
देवी को लूट भी लेते हो?
औरत को लक्ष्मी कहते हो
लक्ष्मी को बेच भी देते हो?

मन्दिर में शीश झुकाते हो
भक्ति का स्वांग रचाते हो
इतना कैसे गिर जाते हो?

पांच साल के जिस्म
तुम्हारे पौरुष को उकसाते है
पुष्प से कोमल बचपन को
तुम तहस नहस कर जाते हो

तुम नशे को ढाल बनाते हो
चीखों को न सुन पाते हो
इतना कैसे गिर जाते हो?

एक आँचल से अमृत पीकर
एक आँचल को निर्वस्त्र करो
एक कोख के आभारी होकर
एक भावी कोख को ध्वस्त करो

बल से निर्बल एक काया को,
अपना पुरूषार्थ दिखाते हो
इतना कैसे गिर जाते हो?

आंखों से धारा रिसती होगी
भय से वो कंपती होगी
स्वयं से घृणित तनमन की
अग्नि में वो तपती होगी

एक सुखद सुनहरे जीवन को
जीते जी नर्क बनाते हो
इतना कैसे गिर जाते हो?

तुम्हें धरा पर लाने वाली
मां भी पछताती होगी,
रक्त से तुमको सींचा क्यों
वो शर्म से गढ़ जाती होगी,

कैसे तुम उस जननी की
आखों से आंख मिलाते हो
इतना कैसे गिर जाते हो?

रिया_प्रहेलिका

रिया की अन्य कविताएं पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here