दिखे हैं अग्निपथ….

0
500
घरों में बंद दृष्टिहीन धृतराष्ट्रों को
दिखाने निकले दृश्य नूतन
संजयों को आज फिर
दिखे हैंअग्निपथ
जल रेह धू धू कर अग्नि रथों को
जलाते तिनकों की तरह उन
नव आग्नेयों को लो फिर
दिखे हैं अग्निपथ
हस्तिनापुर से कौरव पाण्डवों को
बुला कुरुक्षेत्र में बजाते शंख
कृष्णों को सहज फिर
दिखे हैं अग्निपथ
रच चक्रव्यूह बैठे द्रोणाचार्यो को
दिखलाने निकले शौर्य कठिन
अभिमन्युओं को वही फिर
दिखे हैं अग्निपथ
छुपे दुर्योधनों के पीछे जयद्रथों को
ढले सूरज को देख निकलते
अर्जुनों को हठात ही फिर
दिखे हैं अग्निपथ
डॉ एम डी सिंह गाजीपुर उत्तर प्रदेश