अपने मतदान और अधिकारों के प्रति जागरूक नागरिक बनाने के लिए पञ्चदूत की तरफ से एक मुहिम #MeraVoteMeriTaaqat पिछले एक महीने से चलाई जा रही है। इस मुहिम में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से राय मांगी कि वह किन-किन मुद्दों को ध्यान में रखकर और क्यों अपना कीमती वोट देना चाहते हैं?
इसके बाद वोट देने के लिए प्रेरित करने के लिए ये मुहिम वोटर सेल्फी कॉन्टेस्ट में बदल दी गई है। जहां वोट करने के बाद आपको अपनी स्याही के साथ सेल्फी लेनी है और अपनी सेल्फी के साथ एक कैप्शन लिखकर भेजना है। बेहतर कैप्शन लिखने वालों को हमारी टीम सरप्राइज गिफ्ट देगी।
इस मुहिम में कई नागरिकों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए। हमें अपनी सेल्फी विद कैप्शन के साथ भेजी। जो यहां साझा की जा रही। अगर आप भी इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आगामी चरणों के चुनावों में आप भी मतदान कर हमें अपनी सेल्फी विद कैप्शन के साथ भेज सकते हैं।
मुहिम में भाग कैसे ले-
लोकसभा चुनाव सात चरणों में होने हैं। जिसमें से चार चरणों के चुनाव सोमवार को चुके हैं। आगामी चरणों के चुनाव आपके क्षेत्र-राज्य में जब भी होंगे आपको पोलिंग बूथ जाना है। अपना मतदान (वोट) करना है और अंगुली पर लगी स्याही के साथ एक सेल्फी लेनी है। इस सेल्फी के साथ चार से पांच लाइनों का एक कैप्शन लिखना है। जिसके कुछ उदाहरण यहां आपको दिए जा रहे हैं। (सेल्फी विद कैप्शन की तस्वीरें देखें)
क्या फायदा होगा-
फायदा कुछ ज्यादा नहीं बस अच्छे कैप्शन लिखने वालों को पञ्चदूत की टीम कुछ उपहार देगी। जो आपके काम आ सके और जब भी आप उन उपहारों को देखें तो आपको लिखने का जज्बा और घर बैठे सामाजिक दायित्व निभाने की प्रेरणा मिले। बस इतना ही फायदा आपका होगा।
पञ्चदूत स्पष्ट कर देना चाहता है कि ये मुहिम लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए चलाई गई है। इस मुहिम का किसी पार्टी विशेष या किसी उम्मीदवार आदि से कोई लेना-देना नहीं है। ये मुहिम मात्र जागरूकता के लिए चलाई गई है।
जुड़िए पञ्चदूत के वोटर Selfie कॉन्टेस्ट से। जिसमें वोट करने के बाद आपको अपनी एक सेल्फी कैप्शन के साथ हमें [email protected] पर ईमेल करनी है। बेहतरीन सेल्फी कैप्शन तस्वीरों को पञ्चदूत देगा Surprise Gifts. #MeraVoteMeriTaaqat #VoteKarIndia #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/Hxnl335wcW
— Panchdoot (@Panchdoot1) April 29, 2019
जुड़िए पञ्चदूत के वोटर Selfie कॉन्टेस्ट से। जिसमें वोट करने के बाद आपको अपनी एक सेल्फी कैप्शन के साथ हमें [email protected] पर ईमेल करनी है। बेहतरीन सेल्फी कैप्शन तस्वीरों को पञ्चदूत देगा Surprise Gifts. #MeraVoteMeriTaaqat #VoteKarIndia #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/WYIyi96mVk
— Panchdoot (@Panchdoot1) April 29, 2019
बॉलीवुड सितारें भी बने आम नागरिक-
This is the moment that matters…. Every vote is a voice that counts. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/L0AHJLL4uY
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 29, 2019
VOTE for the change you wish to see around you!
I’ve done my bit… hope you’ve done yours 👍🏼 #VoteKarIndia #VoteKarMumbai pic.twitter.com/evZxJ5sGfy— Diana Penty (@DianaPenty) April 29, 2019
ये भी पढ़ें:
क्या हिम मानव जिंदा है? भारतीय सेना को मिले निशान, देखें तस्वीरें
भारत के सबसे अमीर कारोबारी नेस वाडिया को ड्रग्स रखने पर 2 साल की जेल
चौकीदार नरेन्द्र मोदी को चुनौती देगा जवान तेज बहादुर यादव, जानिए क्यों और किस पार्टी ने दिया टिकट
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं