दुल्हे की हरकत से नाराज़ दुल्हन ने लौटा दी बारात, दुल्हे व अन्य पर मुकदमा दर्ज

0
595

जब घर के बाहर बैंड – बाजे के साथ बारात आ रही हो और आपकी बहन या बेटी दुल्हन के वेश में तैयार खडी हो तब कुछ ऐसा हो जाये जिसके बारे में आपने सोचा भी ना हो तो ??? ऐसा ही कुछ हुआ, एक आदिवासी परिवार में गाजे-बाजे के साथ बारात आई, लेकिन जैसे ही द्वारचार रस्म शुरू होने लगी दूल्हे ने वधु पक्ष से एक लाख रुपए और कार की डिमांड कर डाली। यह सुनकर दुल्हन के पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई और वर पक्ष के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगे, इतनी जल्द मैं कहां से कार व पैसों की व्यवस्था करूं।

जिस पर दूल्हा व परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे और बारात वापस ले जाने की धमकी देने लगे। तभी दुल्हन ने साहस दिखाते बाहर आई और दूल्हा व उसके परिजनों से कहा कि अब एक फूटी कोड़ी भी नहीं मिलेगी अभी अपनी बारात यहां से लेकर जाओ।

यह मामला है मंडला जिले के बीजाडांडी क्षेत्र के कुकरी गांव का। लड़की के साहस की सभी ने तारीफ की। बीजाडांडी क्षेत्र में यह पहली घटना हैं जब बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई।
यह है पूरा मामला

मनेरी के ग्राम चरगांवकला के भगत सिंह मरकाम के पुत्र अशोक मरकाम की शादी कुकरी गांव के महासिंह मरावी की पुत्री चंदा मरावी के साथ तय हुई थी। शनिवार को बारात गांव पहुंची। बारात जब घर पहुंची तो द्वारचार की रस्म के दौरान दूल्हा अशोक कुमार मरकाम, पिता भगतसिंह मरकाम, भाई मुकेश मरकाम, बहन मोनिका मरकाम, फूफा पुनवा सिंह बरकड़े एक लाख नगद व कार की मांग पर अड़ गए।

दुल्हन ने खड़े होकर कराई बारात वापस

मामला बढ़ता देख वधुपक्ष के लोग व ग्राम के बुजुर्गों ने दूल्हा के पिता से निवेदन किया कि अभी विवाह कार्यक्रम पूरा होने दें बाद में बात कर लेंगे। लेकिन सभी अपनी जिद में अड़े रहे और अपशब्द कहते हुए बारात वापस ले जाने की धमकी देने लगे। तभी घर से दुल्हन बाहर निकली और तत्काल बारात वापस ले जाने की बात कही, जिस पर दुल्हन के पिता नाराज हुए और दुल्हन को अंदर जाने को कहा लेकिन दुल्हन अड़ी रही और अपने सामने ही बारात को वापस किया।

दुल्हा ने पी रखी थी शराब

दुल्हन की मां अनीता मरावी ने बताया कि जब रिश्ता तय हुआ तो हमें कभी नहीं लगा कि ये इस प्रकार की हरकत कर सकते हैं। जब मैं द्वारचार कार्यक्रम में दूल्हा व परिजनों के पास गई तो सभी बेहद शराब के नशे में रहे। मैंने भी दूल्‍हा को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो हमारी एक भी नहीं सुना, दुल्हा ने खुद ही बेहद शराब पी रखी थी।

मौके पर पहुंची डॉयल 100

घटना के तत्काल बाद ही दुल्हन के पिता ने डॉयल 100 को फोन किया और कुछ ही देर में डॉयल 100 कुकरी पहुंच गई। वधुपक्ष के लोगों ने उक्त घटना की जानकारी पुलिस को दी तथा कार्रवाई की मांग की । पुलिस ने वधुपक्ष के लोगों को समझाते हुए सुबह थाने आने को कहा।

शादी के जोड़े में थाने पहुंची दुल्हन

दुल्हन मेंहदी लगी उसी जोड़े में रविवार को सुबह थाने पहुंची तथा विस्तारपूर्वक पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। लड़की के माता, पिता व परिजन भी साथ रहे। पुलिस ने दूल्हा अशोक कुमार मरकाम, पिता भगतसिंह मरकाम, भाई मुकेश मरकाम, बहिन मोनिका मरकाम, फूफा पुनवा सिंह बरकड़े के विरुद्ध धारा 294, 504, 34 आईपीसी व 3/4 दहेज प्रतिशोध अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी।

अन्य ख़बरों के लिए https://panchdoot.com// को विजिट करे या निचे कुछ लिंक दिए गए है उनको भी क्लिक कर के पढ़ सकते हैं –

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)