प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक बेहद चिंताजनक और शर्मनाक घटना सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नान करने और कपड़े बदलने के दौरान महिलाओं की नग्न तस्वीरें ली गई है। जिसें अब सोशल मीडिया और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर बेचा जा रहा है। यह साइबर अपराध महिलाओं की निजता का खुला उल्लंघन है और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है।
टेलीग्राम की पड़ताल में दो चैनलों का पता चला, जो सीक्रेट ग्रुप्स के जरिये महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के वीडियो बेच रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ये ग्रुप्स ‘गंगा रिवर ओपन बाथिंग ग्रुप’, ‘हिडन बाथ वीडियो ग्रुप’ और ‘ओपन बाथ वीडियो ग्रुप’ जैसे नामों से बनाए गए हैं।‘ओपन बाथिंग’ कीवर्ड सर्च में 12 से 18 फरवरी के बीच भारी उछाल देखने को मिला। इसका मतलब ये है कि गूगल पर ये कीवर्ड डालकर इन न्यूड वीडियो को सर्च किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Jhansi: 4 साल की बेटी ने पेंटिग बनाकर खोला मां की हत्या का राज, पुलिस रह गई दंग!
ये ही नहीं, इन ग्रुप्स में कुछ वायरल वीडियो पुराने हैं और प्रयागराज के कुंभ मेले से जुड़े नहीं हैं लेकिन इन्हें भी कुंभ 2025 का बताकर फैलाया जा रहा है। फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर महिलाओं के नहाने के वीडियो बड़ी संख्या में शेयर किए जा रहे हैं। कई पोस्ट में #mahakumbh2025, #gangasnan और #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: ग्रैमी अवॉर्ड्स में न्यूड हुई कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका, बिना कपड़ों के दिए रेड कार्पेट पर पोज
न्यूड वीडियो देखने के 3 हजार रुपये तक के सब्सक्रिप्शन प्लान
इन टेलीग्राम चैनलों में शामिल होने के लिए ₹1,999 से ₹3,000 तक की फीस ली जा रही थी। इन टेलीग्राम चैनलों पर सिर्फ नहाने के वीडियो ही नहीं, बल्कि अस्पतालों और क्लीनिकों में डॉक्टरों द्वारा महिलाओं की जांच के सीसीटीवी फुटेज भी बेचे जा रहे हैं। इनमें कई वीडियो में महिलाओं के निजी अंगों की जांच करते हुए दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को ब्यॉयफ्रेंड के फोन में मिले अपने और कई लड़कियों के 13000 न्यूड फोटो
कैसे हो रहा है यह अपराध?
महाकुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएँ भी शामिल होती हैं। इस दौरान कुछ अपराधी छिपे हुए कैमरों, मोबाइल फोन और ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल कर महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं। ये वीडियो बाद में टेलीग्राम, व्हाट्सएप और डार्क वेब के माध्यम से बेचे जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई टेलीग्राम ग्रुप्स में इन वीडियो और तस्वीरों को अपलोड कर उन्हें देखने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। कुछ चैनल्स इन कंटेंट को सदस्यता (सब्सक्रिप्शन) के आधार पर दिखा रहे हैं, जिससे ये अपराधी मोटी रकम कमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2025: 150 यूनिट फ्री बिजली सहित जानिए राजस्थान बजट की 10 बड़ी घोषणाएं
प्रशासन और सरकार की प्रतिक्रिया
महाकुंभ में महिलाओं की निजता से खिलवाड़ के इस मामले ने पुलिस और प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस और साइबर क्राइम सेल ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।
सरकार और पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदम:
- टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखी जा रही है।
- संदिग्ध टेलीग्राम ग्रुप्स और वेबसाइट्स की मॉनिटरिंग की जा रही है।
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी दल तैनात किए गए हैं।
- साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए नई तकनीकों का सहारा लिया जा रहा है।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या करें?
- अगर किसी को ऐसे वीडियो या तस्वीरें दिखाई दें, तो तुरंत साइबर सेल में शिकायत करें।
- टेलीग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्टिंग टूल का उपयोग करके ऐसे ग्रुप्स की शिकायत करें।
- स्नान और कपड़े बदलने के दौरान अधिक सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों का चयन करें।
- प्रशासन से आग्रह करें कि ऐसे आयोजनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष निगरानी टीम बनाई जाए।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।