इंदौर की हुस्न परी कहे जाने वाली मोनालिसा (monalisa in kumbh) ने आखिरकार परेशान होकर प्रयागराज महाकुंभ छोड़ दिया। सुंदर आंखों वाली मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचती थीं, जिनका वीडियो वायरल होने के बाद वो पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ने पर अपने चाहने वालों को खास मैसेज दिया है।
मीडिया से बात करते हुए महेश्वर में रहने वाले मोनालिसा के बड़े पिता विजय पटेल ने बताया कि मेरी अभी कुछ देर पहले ही मेरी बच्ची से बात हुई थी। वो बहुत परेशान थी। कह रही थी कि कोई धंधा नहीं हो पा रहा है। उसके पीछे कैमरे-मोबाइल लेकर लोग पड़े रहते हैं। जहां उसका टेंट है, वहां सुबह से देर रात तक लोग जमे रहते हैं. खाना खाना भी दुश्वार हो चुका है। यहां-वहां जाने के लिए भी मुंह छिपाकर, नजरें बचाकर निकलना होता है।
हम गरीब लोग हैं, उधार वगैरह करके माला लेते हैं और धंधा करने निकलते हैं, पर इस बार कोई धंधा ही नहीं करने दे रहा। मोनालिसा को हम वापस लाना भी चाहते हैं पर कैसे लाएं समझ नहीं आ रहा। वहां पुलिस भी मदद नहीं कर रही। स्टेशन तक जाने का रास्ता कैसे तय करेंगे, कोई देख लेगा तो पीछे पड़ जाएगा तो निकल नहीं पा रहे हैं।
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
अब उन्होंने महाकुंभ छोड़ने पर एक पोस्ट किया है। मोनालिसा ने लिखा, परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है। हो सका तो अगले साही स्नान तक प्रयागराज महाकुंभ में वापस मिलते हैं। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।
कुछ ही दिनों में लाखों में मिले फॉलोवर्स
मोनालिसा के फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। हमने पिछली बार 20 जनवरी को मोनालिसा के भाई जय सिंह से बात की और इंस्टाग्राम आईडी देखी तब उसके फॉलोअर्स 21 हजार के आसपास हो चुके थे, उसी दिन शाम को 70 हजार का आंकड़ा पार कर चुके थे। आज यानी 22 जनवरी को अब ये आंकड़ा लाखों में है। बीते दो दिनों की बात करें तो तीन लाख फॉलोअर्स बढ़े हैं।
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की फैंस ने बढ़ाई मुसीबत, छोड़ा काम, वीडियो शेयर की दी जानकारी#MahaKumbh2025 #Mahakumbh #Monalisa #monalisabhosle #monalisakumbh #viralvideo pic.twitter.com/p6C2VhQi9W
— Panchdoot (@Panchdoot1) January 24, 2025
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।