लाइफटाइम शराब पिलाने का ऑफर दे रही है ये कंपनी!

0
465

शराब बनाने वाली चीन की एक कंपनी लोगों के लिए मजेदार ऑफर लेकर आई है। अगर आप सिंगल हैं, तो आप 1700 डॉलर यानी एक लाख रुपये से भी कम कीमत पर जिंदगी भर के लिए शराब पी सकते हैं। इस वीकेंड ‘सिंगल्स डे’ के मौके पर कंपनी ने ये ऑफर दिया है।

‘च्यांगश्यावबाई लिकर’ नाम की कंपनी ने शनिवार से चीन के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान यह ऑफर लॉन्च किया। चीन में हर साल 11 नवंबर को ‘सिंगल्स डे’ मनाया जाता है। इसके तहत वहां शॉपिंग फेस्टिवल होता है, जिसमें हर सामान पर 11,111 युआन (करीब 1.09 लाख रुपये) के सिंबॉलिक प्राइस टैग होते हैं।

कंपनी ई-कॉमर्स के दिग्गज अलीबाबा ग्रुप के बिजनेस-टू-कस्टमर Tmall.com पर इस ऑफर की ऑफिशियल लॉन्चिंग भी की। इसके तहत कंपनी अनाज से बने बाइजियू शराब लाइफटाइम देने का ऑफर दे रही है।

कुछ शर्ते भी लागू 

इस एलान के साथ कंपनी कुछ शर्तें भी हैं, जैसे ये ऑफर का लाभ सिर्फ 99 लकी कस्टमर को ही मिलेगा। इसके अलावा हर महीने केवल एक कॉर्टेन भेजा जायेगा जिसमें 12 शराब की बोतलें होंगी। ऑफर में कोई गड़बड़ होने की आशंका से बचने के लिए कंपनी ने कहा है कि वह विजेता ग्राहक को एक सर्टिफिकेट देगी, ताकि अगर कंपनी अगले 30 सालों के दौरान शराब पहुंचाने में चूकी तो ग्राहक को पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा।

ग्राहकों के फायदे का सौदा

इसके अलावा कुछ और फायदे भी हैं जैसे अलीबाबा के डिस्काउंट कूपन का इस्तेमाल करके ग्राहक एक लाख 11 हजार 171 रुपये से कम में भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने ये भी वादा किया है कि अगर किसी ग्राहक की मौत पांच साल के भीतर ही हो जाती है तो उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य को आजीवन शराब मिलती रहेगी।

बता दें सोशल मीडिया पर कंपनी के इस ऑफर की तारीफ हो रही है, तो कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। फिलहाल हम तो आपको पहले ये ही कहेंगे कि जो भी करें अपनी सेहत का ख्याल पहले रखें।

अन्य खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें: