Video: ये युवक नाक से पीता है पानी और आंख से निकालता बाहर, डरा देगा आपको ये हैरतअंगेज कारनामा

2447
14835

सोशल मीडिया से: हैरातअंगेज कारनामे आपने कई देखें होंगे लेकिन आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं वैसा शायद आपने देखा हो या सुना हो। कभी आपने सुना है कोई शख्स मुंह के अलावा कही और से पानी पी सकता है। नहीं ना लेकिन झांग येलियांग नाम का ये शख्स नाक से पानी भी पीता और आंखों से पुन: पानी वापस भी निकालता है।

दरअसल, ये हैरत काम करने वाले झांग येलियांग चीन के मार्शल आर्ट मास्टर हैं। इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। बताया जाता है कि मास्टर येलियांग अपनी नाक से पानी और दूध पीते हैं। नाक से दूध और पानी पीने के बाद वह अपनी आंख से निकालते भी है।

इस आर्ट को सीखने के लिए झांग येलियांग ने करीब 10 साल तक ट्रेनिंग ली है। इतना ही नहीं कई मौके पर तो ये गमले में लगे पौधों को अपनी आंख ने निकले पानी से सींचते भी हैं। कहा तो ये भी जाता है कि ये अपनी आंखों से निकले दूध से पेपर पर चीन भाषा में लिखने की भी कोशिश करते है।

येलियांग ने डेली मेल को बताया कि वह पिछले 10 सालों से इस ट्रिंक की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इतनी प्रक्टिस करने के बाद अब जाकर वह अपनी आंखों से 5.5 फीट तक दूध और पानी फेंक पाते है। झांग येलियांग ने बताया कि वह लंबे समय की प्रैक्टिस के बाद यह सीख पाए। वह अपनी नाक से पानी और दूध को खींच पाते थे लेकिन अपनी आंखों से पानी और दूध निकाल नहीं पाते थे। सिर्फ कुछ बूंदें ही निकलती थीं। कुछ महीनों बाद वो 10 सेमी से 20 सेमी दूर तक आंखों से निकले पानी को पिचकारी की तरह फेंकना सीख गए थे।

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीकी सिंगर ने गाई छह अलग धुनों में हनुमान चालीसा, आप भी सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे

झांग इस ट्रिंक को दोहराने से लोगों से मना करते है। वह कहते है इसके पीछे उनकी 10 साल प्रैक्टिस है। खासकर वह बच्चों को मना करते है कि वह बिल्कुल भी इस ट्रिंक को करने की कोशिश ना करें। बता दें, झांग येलियांग पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपनी नाक के सहारे एक कार को खींचा था।

देखें वीडियो (चेतावनी- ऐसा करने का बिल्कुल प्रयास ना करें)

 

ये भी पढ़ें:
भारत में लॉन्च हुआ ओप्पो F11 प्रो एवेंजर्स एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स
पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एवेंजर्स एंडगेम ने मचाया धमाल, इन बॉलीवुड फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
जब राहुल गांधी ने की बहन प्रियंका की खिंचाई, Viral हुआ वीडियो
UP Board Result 2019: परिणाम जारी, 10वीं में 80.07% छात्र पास, देखें टॉपर्स की लिस्ट
माफ कीजिए हम आलू से सोना बनाने का वादा नहीं कर सकते-PM मोदी
आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में धमाका, 4 संदिग्धों समेत 15 की मौत

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here