IND vs PAK: क्यों भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की हो रही मांग? देखें VIDEO

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम का ऐलान भी किया गया है, जिसमें भारत के लोकप्रिय सिंगर अरिजीत सिंह के साथ-साथ शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह भी परफॉर्म करने वाले हैं। भारत के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस चीज का विरोध किया है

0
335

भारत और पाकिस्तान (India Pakistan Match) के बीच विश्व कप का महामुकाबला शनिवार (14 अक्तूबर) को खेला जाएगा। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मैच के शुरू होने में महज कुछ घंटे बचें है कि इससे पहले सोशल मीडिया पर भारत के कुछ लोग इस मैच का बहिष्कार करने की मांग करने लगे हैं।

दरअसल, भारत के इन लोगों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते अच्छे नहीं है। पाकिस्तान में रहने वाले आंतकवादियों की वजह से आए दिन भारत के जवान शहीद होते रहते हैं। इस वजह से लोगों का कहना है कि दुश्मन मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ इतना शिष्टाचार क्यों दिखाया जा रहा है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम कई सालों के बाद भारत आई है। भारत में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का शानदार स्वागत किया गया है, जिसकी तारीफ खुद पाकिस्तान में रहने वाले पाकिस्तानी लोग भी कर रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम विरोध
इसके अलावा अब भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम का ऐलान भी किया गया है, जिसमें भारत के लोकप्रिय सिंगर अरिजीत सिंह के साथ-साथ शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह भी परफॉर्म करने वाले हैं। भारत के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इस चीज का विरोध किया है

कि जब आईसीसी द्वारा आयोजित किए जाने वाले वर्ल्ड कप के प्रारंभ के लिए कोई उद्घाटन समारोह आयोजित नहीं किया गया, तो फिर भारत-पाकिस्तान मैच के लिए इस आयोजन की क्या जरूरत है।

बारिश से मजा होगा किरकिरा
भारत-पाक फैंस सभी एक रोमांचक मैच देखना चाहते हैं, लेकिन उम्मीदों पर बारिश पानी फेर सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मैच के दौरान अहमदाबाद शहर और उत्तरी गुजरात में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।