कॉल गर्ल से संबंध बनाने का खर्च उठाएगी सरकार

418

इंसान के लिए जिस प्रकार खाना-पीना, घर, नौकरी जरूरी है वैसे ही सेक्स भी इंसान के जीवन का एक हिस्सा है। इंडिया में जहां सेक्स को लेकर कोई खुलकर बात करना नहीं चाहता, वहीं कई देश ऐसे हैं जहां आम लोगों की कौन कहे सरकार भी सेक्स पर खुलकर बात करती है।

भले ही यह बात आपको चौंका सकती है कि किसी देश की सरकार कॉल गर्ल से सेक्स करने का खर्च उठा रही है, लेकिन यही सच भी है कि नीदरलैंड सरकार कॉलगर्ल से सेक्स करने का पूरा खर्च वहन कर रही है।

ये भी पढ़ें : फ्लर्ट करने में लड़किया भी किसी से कम नहीं…

दरअसल नीदरलैंड किसी मरीज के इलाज में होने वाले खर्च के तौर पर सेक्स पर होने वाले खर्च को भी शामिल किया जाता है। साथ ही यदि मरीज सेक्स पर अपने पैसे खर्च कर रहा है तो वह सरकार से इन खर्च की वसूली भी कर सकता है।उसे इसका पूरा हक है।

ये भी पढ़ें : लड़कियां ये 7 वादे तो करती हैं लेकिन नेताओं की तरह पलट जाती हैं

वहीं नीदरलैंड में यह सुविधा मिलने के बाद जर्मनी में भी इसकी मांग उठी है। जर्मनी की ग्रीन पार्टी की प्रवक्ता ने इसकी मांग की है। उन्होंने अपनी मांग में कहा है कि यदि डॉक्टर की सलाह भी मरीज सेक्स करता तो उसका पूरा खर्च सरकार को देना चाहिए। बता दें कि जर्मनी में 2002 में वेश्यावृति को कानूनी मान्यता मिल चुकी है।