नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की उलटी गिनती शुरू हो गई। ऐसे में बीजेपी दुबारा सत्ता में आने के लिए हर वर्ग को लुभाने का फैसला कर चुकी है। जिसका एक उदाहरण ये विज्ञापन है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन खूब शेयर किया जा रहा है।
यह चुनावी विज्ञापन है जोकि जम्मू कश्मीर के अखबारों में छपा है। इस विज्ञापन में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे खालिद जहांगीर को वोट देने की अपील की गई है। इस विज्ञापन में बड़े पैमाने पर हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है। बीजेपी का चुनाव चिह्न कमल सफेद रंग में दिखता है। इसके अलावा, पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो भी दिखती है। विज्ञापन में उर्दू भाषा में स्लोगन लिखा है जिसका मतलब है कि झूठ छोड़ें, सच बोलें। इसके अलावा, उर्दू में ही बीजेपी को वोट देने के लिए कहा गया है।
जब बीजेपी नेताओं से अखबारों में छपे विज्ञापनों में रंग के इस्तेमाल पर सवाल गया तो उनका कहना है कि पार्टी के झंडे में एक रंग हरा भी है। बीजेपी नेताओं की ये दलील है विज्ञापन में हरे रंग का इस्तेमाल सिर्फ इसलिए किया गया है क्योंकि यह शांति और विकास का प्रतीक है। भगवा रंग गायब क्यों है, इस वाल पर उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी पहले कमल की धरती पहले से है और बीजेपी हर रंग को भी पेश करना चाहती थी।
उधर, नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने भी बीजेपी को निशाने पर लिया है। अब्दुल्ला ने कहा कि बीजेपी का भगवा अब हरे रंग में तब्दील हो गया है कि क्योंकि कश्मीर पहुंच चुका है। अब्दुल्ला ने कहा, ‘भरोसा नहीं होता कि पार्टी को वाकई ऐसा लगता है कि यह वोटरों को मूर्ख बना सकती है जबकि वह खुद को इस तरह से मूर्ख साबित कर रही है।’
वहीं कहां भी जाता जम्मू कश्मीर को हरा रंग बेहद पसंद है इसलिए वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी ने अपने विज्ञापन हरे रंग में प्रकाशित करवाए हैं। अब इसके पीछे क्या कहानी है ये तो नेता ही जानें लेकिन हम तो आपसे ये ही कहेंगे जिससे भी चुनने बेहतर चुनें प्रगति के लिए चुनें।
ये भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का ‘जन आवाज घोषणापत्र’ जारी, इन पांच मुद्दों पर किया फोकस
Chaitra Navratri 2019 : इस दिन से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्र, बन रहा है शुभ संयोग
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं