Zomoto विवाद के बाद, अब इस टीवी चैनल के मुस्लिम एंकर को देखने से मना किया, जानिए क्या है मामला

706

सोशल मीडिया से: पिछले दिनों जोमैटो का डिलिवरी बॉय के मुस्लिम होने के कारण सुर्खियों में छा गया। दरअसल, मामला यह था कि हिंदू कस्टमर ने गैर-हिंदू डिलिवरी बॉय के कारण अपने खाने का ऑर्डर कैंसल कर दिया था। जिसके कारण ये मामला पिछले दिनों खूब चर्चा में रहा। अब ऐसी ही एक और घटना सामने आयी है।

यह पूरा मामला एक न्यूज 24 के स्टूडियो का है। जहां मुस्लिम एंकर को देखकर पैनल में बैठे एक शख्स ने अपनी आंखें बंद कर लीं। बताया जा रहा है कि यह शख्स राइट-विंग संगठन ‘हम हिंदू’ के फाउंडर अजय गौतम हैं जिन्होंने न्यूज 24 चैनल पर लाइट चैट शो के दौरान एक मुस्लिम एंकर को देखने से मना कर दिया।

इस शो का प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर हुआ और देखने वालों ने अपनी हैरानी जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा- कि ये कैसा न्यू इंडिया है जहां एक शख्स दूसरे को सिर्फ इसलिए देखने को तैयार नहीं है क्योंकि वो मुसलमान है। हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने न्यूज 24 चैनल की भी आलोचना की है। यूजर्स का कहना है कि चैनल ने टीआरपी के लिए पहले हिंदू नेता को बुलाया और फिर अपने एंकर की बेइज्जती कराई।

कई पत्रकारों ने इस क्लिप का विरोध करते हुए लिखा कि ये चैनल को पहले से पता था कि ऐसा होगा और यदि ऐसा नहीं था तो चैनल ने इस क्लिप को हटाया क्यों नहीं। बल्कि ये कहकर शेयर कर रहे हैं कि उन्हें इसपर गुस्सा है। किसी एंकर का अपमान करवाना और सोशल मीडिया पर शेयर कर सुर्खियां बटोरना कौनसा गुस्सा है।

क्या है पूरा मामला-
हिंदी चैनल न्यूज 24 ने जोमैटे डिलीवरी ब्वॉय की धार्मिक पहचान को लेकर बढ़ें विवाद को लेकर एक डिबेट करवाई थी। जिसमें ‘हम हिंदू’ के फाउंडर अजय गौतम को भी बुलाया गया था। डिबेट के दौरान जब एकंर संदीप चौधरी अगले शो की बात कर रहे थे, तो उन्होंने अगले एंकर को कहा कि अजय गौतम उन्हें नहीं देखेंगे क्योंकि एंकर का नाम ‘खालिद’ था।न्यूज 24 चैनल के एंकर मानक गुप्ता ने इसका एक क्लिप भी शेयर किया है। इस घटना के बाद ‘न्यूज 24’ ने अब अजय गौतम को अपने स्टूडियो में ना बुलाने का फैसला किया है।

इस क्लिप के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दो तबकों की राय आनी शुरू एक पत्रकारों की जो इस घटना को टीआरपी का खेल बताते हुए एंकर का अपमान बताया वहीं दूसरे तबका हिन्दू-मुस्लिम और संस्कृति पर बंट गया।

ये भी पढ़ें:

मोटर व्हीकल एक्ट: नया ‘कानून’ तगड़ा जुर्माना, अब संभल कर रहे ये चार तरह के लोग
जानिए बच्चा चोरी के नाम पर फैलाई जा रही 4 झूठी खबरों का वायरल सच

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं