विरमगाम शहर – पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का मेडिकल कैम्प आयोजित हुआ

0
569

विरमगाम (नीलकंठ वासुकीया) :  महात्मा गांधी सामुहिक आरोग्य केन्द्र विरमगाम में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यो के लिये मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया ।  जिसमें 100 से अधिक लोगों का आरोग्य परीक्षण किया गया।

Eye testing

इस कार्यक्रम में विरमगाम, मांडल, देत्रोज तहसील के पुलिस कर्मचारियों एवं रेल्वे पुलिस कर्मचारियों ओर परिवार के सदस्यों की मेडिकल जांच की गई। इस कार्यक्रम में तहसील आरोग्य अधिकारी डॉ.विरल वाघेला, सी.एच.सी.अधीक्षक डॉ.असमा रंगुनवाला, डॉ.सुकेतु ब्रह्मभट्ट, डॉ.धनश्री झवेरी, डॉ.हेतल दवे, डॉ.संगीता पटणी, एस.एल.भगोरा, नीलकंठ वासुकीया, जयेश पावरा, के.एम.मकवाणा सहित आरोग्य कर्मचारी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का आयोजन क्राइम न्युज परिवार की और से कीया गया ।

तहसील आरोग्य अधिकारी डॉ.विरल वाघेलाने ने कहा कि महात्मा गांधी सामुहिक आरोग्य केन्द्र विरमगाम में पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों एवं परिवार के सदस्यों के लिये आयोजित मेडिकल चेकअप केम्प में 100 से अधिक लोगो का आरोग्य परीक्षण किया गया । इस मेडिकल कैंप में लाभार्थी केहाइट, वेट, ब्लड प्रेशर, डायाबीटीश, ब्लड गृप, यूरिन, हिमोग्लोबिन की जांच की गई ।

आप ये लिंक क्लिक कर के अन्य खबर भी पढ़ सकते है ।
 – Video: 6 साल के बच्चे की हत्या कर मांस खाने का प्रयास, आरोपी जेल में 
 – Photo: गलत एंगल से ली गई तस्वीरों पर भड़की सोनम कपूर, कहा ‘मुझे अपने शरीर पर फख्र है’ 
 – बिना ब्याह के दो बच्चो के पापा बने करण जौहर, नाम रखा यश और रूही 
 – ये है प्रदेश का पहला थाना, जहां सिर्फ होंगी महिला पुलिसकर्मी 
 – अखिलेश-राहुल के रोड शो के दौरान बिजली गुल, पीएम का तंज- सच्चाई से CM का सामना 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)