दक्षिण अफ्रीकी सिंगर ने गाई छह अलग धुनों में हनुमान चालीसा, आप भी सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे

5751
45951

जरा हटके: भारतीय मूल की दक्षिण अफ्रीकी सिंगर ने पूरी हनुमान चालीसा को छह धुनों में गाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों बटोर रही हैं। तुलसीदास द्वारा लिखित हनुमान चालीसा को अभी तक आप एक ही धुन में सुना होगा लेकिन अब कई धुनों में सुनकर खुदको मंत्रमुग्ध होने से नहीं बचा सकते है।

यूट्यूब से मिली जानकारी के मुताबिक, इस सिंगर का नाम है वंदना नारन। इन्होंने छह अलग-अलग धुनों पर हनुमान चालीसा गाकर उसकी सीडी लॉन्च की है। जोहान्सबर्ग के साउथ में स्थित इंडियन टाउनशिप लेनासिया में 21 अप्रैल को आयोजित वार्षिक संयुक्त हनुमान चालीसा कार्यक्रम में नारन ने इनमें से कुछ पर प्रस्तुतियां भी दी।

अनेक धुनों में हनुमान चालीसा गाने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा, “हमने इस सीडी में हनुमान चालीसा की विभिन्न धुनों को एकसाथ रखने का फैसला किया ताकि यह अलग-अलग आयु वर्गों के लोगों को आकर्षित कर सके।” उन्होंने कहा, “पारम्परिक धुन बुजुर्गों को अधिक आकर्षित करेंगी, युवाओं के लिए इसमें अधिक आधुनिक संगीत है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक संगीत का उपयोग किया गया है।” नारन ने आगे कहा, “बोल निश्चित तौर पर वही हैं लेकिन प्रस्तुतियां विभिन्न धुनों पर की गई है।”

आप भी सुनिए

 

ये भी पढ़ें:
‘आतंकवाद की शक्ति IED है और लोगों की शक्ति ‘वोटर ID’ Video में जानिए इसका क्या है मतलब
जब दिग्विजय सिंह ने पूछा क्या 15 लाख मिल गया, तो इस शख्स ने की बोलती बंद, देखें Video
सनी देओल ने अचानक बीजेपी में ली एंट्री, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
डोनाल्ड ट्रंप ने दिया भारत को बड़ा झटका, भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा असर
डिजिटल खतरा: दुनियाभर के दो करोड़ लोगों का है एक ही पासवर्ड, क्या आपका भी ये ही Password है

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here