उत्तराखंड के हल्द्वानी में एकतरह शांति फिर से बहाल हो रही है वहीं नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ( Vandana Singh) चौहान किसी के लिए नायक बन चुकी है तो किसी के लिए खलनायक। डीएम वंदना सिंह चौहान के खिलाफ सोशल मीडिया पर नम्बर बन ट्रेंड के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग चल रही है।
सोशल मीडिया पर नैनीताल की डीएम वंदना सिंह चौहान को लेकर #ArrestVandanaSingh ट्रेंड किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि हल्द्वानी की सांप्रदायिक हिंसा के बीच जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह तनाव को कम करने में एक नायक की तरह उभरकर सामने आईं।
नैनीताल की डीएम वंदना सिंह चौहान को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ….!!
आखिर ऐसा क्या हो गया जो 20 साल पुरानी मरियम मस्जिद को अवैध बताकर तोड़ दिया गया !?#ArrestVandanaSingh#Haldwani #HaldwaniViolence #HaldwaniDemolition pic.twitter.com/IhpPhJ4VyU
— 🦋عافیہ انجم🦋 (@AfiaAnjums) February 17, 2024
हालांकि, एक वर्ग ने बनभूलपुरा में अवैध रूप से निर्मित मदरसे के विध्वंस से संबंधित उनके फैसले की आलोचना भी की है। शनिवार को एक्स प्लेटफॉर्म पर #ArrestVandanaSingh ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने लिखा, ‘नैनीताल डीएम वंदना सिंह चौहान को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए….!! आखिर ऐसा क्या हुआ कि 20 साल पुरानी मरियम मस्जिद को अवैध मानकर तोड़ दिया गया?
ये भी पढ़ें: फिर कांग्रेस को लगने वाला बड़ा झटका, BJP में शामिल होंगे कमलनाथ?
हमने सभी मुस्लिम उलेमा को फोन मिलाया पर किसी के फोन नहीं मिले’ और यह कह DM महोदया उठ कर चली गईं।
मतलब 80 लोग जो मुस्लिम उलेमा है उन में से किसी का भी फोन नहीं लगा?
झूठी हैं डीएम साहिबा।#ArrestVandanaSingh pic.twitter.com/OguoQpLzJm
— Mohammad Mubeen Wahidi (@mubeen_wahidi) February 17, 2024
जानिए कौन हैं वंदना सिंह?
- हरियाणा के नसरुल्लागढ़ की रहने वाली वंदना सिंह उत्तराखंड कैडर की 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं।
- वंदना सिंह ने कन्या गुरुकुल भिवानी से संस्कृत ऑनर्स और बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से एलएलबी की पढ़ाई की।
- 24 साल की उम्र में वंदना सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 8वीं रैंक हासिल की। इसके तुरंत बाद उन्हें उत्तराखंड के पिथोरागढ़ के मुख्य विकास अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया। वे जिले की पहली महिला सीडीओ बनीं।
ये भी पढ़ें: CAPF में सब इंस्पेक्टर के 1776 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन
- कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वंदना सिंह ने 2017 और 2020 के बीच ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के ब्रांड एंबेसडर के रूप में भी काम किया।
- 2020 में वंदना सिंह को रुद्रप्रयाग के डीएम और फिर 2021 में अल्मोड़ा के डीएम के रूप में नियुक्त किया गया। वह 17 मई 2023 से नैनीताल की डीएम हैं।
#WATCH | Haldwani: Based on CCTV observations and other evidence around the Haldwani incidents, police teams have so far arrested 42 miscreants and recovered illegal weapons and cartridges from their possession. Posters of 9 wanted rioters involved in the said violent incident… pic.twitter.com/2vfPD93OW4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 16, 2024
ये भी पढ़ें: ISRO के INSAT-3D सैटेलाइट की लॉन्चिंग आज, जानिए कैस करेगा काम और क्या है खासियत?
बता दें, 8 फरवरी को उत्तराखंड सरकार द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत एक अवैध ढांचे को ध्वस्त करने के बाद झड़पें हुई थीं। इसमें 6 लोगों की मौत हुई थी तो पत्रकार-पुलिस समेत 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। फिलहाल गौजाजाली, एफएसआई, गोदाम क्षेत्र में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। नैनीताल पुलिस के ताजा आदेश के अनुसार बनभूलपुरा थाने के अंतर्गत आने वाले बाकी इलाकों में शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।
व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।