Video: इस देश में शादी के बाद दूल्हे के सामने उसके दोस्त उतारते हैं दुल्हन के कपड़े

0
1212

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। जिसमें एक दुल्हन के कपड़े दुल्हे के दोस्त उतारते नजर आ रहे है। क्यों हैरान हो गए, दरअसल ये वीडियो चीन का है और खास बात ये एक गेम है। करीब एक मिनट का वेडिंग गेम का यह वीडियो Miaopai नाम के चाइनीज वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर jin lun fa wang 1209′ नाम के यूजर ने शेयर किया है।

कुछ लोगों कपल के बोलने के तरीके से दावा कर रहे हैं कि ये लोग मध्य चीन के हेनान प्रांत के है। वीडियो फुटेज 31 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर सामने आया था, अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। यूजर्स ने मेहमानों द्वारा किए इस बर्ताव पर नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा- इस तरह के वेडिंग गेम्स से मैं हैरान हूं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- किस तरह के दोस्त है?

दूल्हे को गुस्सा नहीं आया जब उसके दोस्त दुल्हन के कपड़े उतार रहे थे। चीन में नवविवाहित जोड़े के सारी रस्में खत्म करके घर लौटने के बाद इस तरह के गेम रखे जाते हैं। ज्यादातर यह दुल्हन और दूल्हें के दोस्तों द्वारा प्लान किया होता है। इसी तरह चीन का एक और पारंपरिक वेडिंग गेम है।

देखें वीडियो: